दिलों में जिंदा रहोगे योगेश जी

दिलों में जिंदा रहोगे योगेश जी
Share

दिलों में जिंदा रहोगे योगेश जी, योगेश सिंह नहीं रहे, यह बुरी खबर आज मिली तो एकाएक यकीन नहीं हुआ। हालांकि योगेश सिंह से मेरा परिचय बहुत पुराना नहीं है। चैनल के लिए बालीबॉल एकाडेमी में उभरते हुए नन्हें खिलाड़ियों की वीडियो शूट के लिए पहुंचा था। यह बात करीब चार माह पहली है। उन्हें देखकर बिलकुल नहीं लगा कि भारतीय खेल जगत को कई बेहतरीन खिलाड़ी दे चुके योगेश इतने  सरल ह्दय व मृदु भाषी हो सकते हैं। वो बेहद मिलनसार थे। खुलकर बात करते थे। सादगी तो मानो कूटकूट कर भरी थी, ऐसे शख्स का जो पूरी तरह से खेलों के प्रति समर्पित हों यूं चले जाना बेहद नुकसान वाली बात है, खासतौर से भारतीय खेलों के लिए। उनकी भरपाई संभव नहीं। योगेश सिंह चाहते थे कि मेरठ में खेल को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार से  ऐसे स्टेडियम मांगे थे, जो इन दिनों बुरी दशा मेंं हैं, लेकिन उनके बिना यह सपना अब साकार नहीं हो जाएगा। तमाम खिलाड़ी उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते थे। उनका यूं चले जाना खेल जगत के लिए बड़ा नुकसान है।

 क्रिकेट अकेडमी में शोकसभा

मेरठ ओलंपिक संघ के सचिव, मेरठ हैंडबॉल संघ के सचिव वह जिला मेरठ हॉकी संघ के कोषाध्यक्ष योगेश सिंह का शनिवार आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया उनके निधन से मेरठ के खेल जगत में शोक की लहर फैल गई योगेश सिंह काफी लंबे समय से खेलों से जुड़े हुए थे उनका खेलों के उत्थान में काफी योगदान रहाऔर उन्होंने अपना जीवन खेलों प्रति समर्पित कर रखा था उनके निधन पर करण क्रिकेट एकेडमी में 2 मिनट का मौन रखकर खिलाड़ियों, कोच अतहरअली वे रजनीश कौशल ने उनको श्रद्धांजलि दी इसके पश्चात आज उनका करीब 12:30 बजे सूरजकुंड पर अंतिम संस्कार किया गया अंतिम संस्कार में विवेक कोहली राकेश कोहली डॉक्टर नीरज कंबोज डॉ राजीव डॉक्टर संजय गुप्ता आशीष मित्तल आर के रतूड़ी प्रदीप चिनोटी सहित खेल जगत की काफी हस्तियां मौजूद रहीं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *