डीएम साहब! बीस करोड़ की ठगी कर फरार हो गया कारोबारी

डीएम साहब! बीस करोड़ की ठगी कर फरार हो गया कारोबारी:
Share

डीएम साहब! बीस करोड़ की ठगी कर फरार हो गया कारोबारी, मेरठ के कंकरखेड़ से  बाबा ज्वेलर्स का मालिक विनीत वालिया करीब 150 लोगों से 20 करोड रुपए की कीमत के गहने और नकदी की ठगी कर फरार हो गया। उसने सोने के गहने यह कहकर लिए थे कि गहनों पर हॉलमार्क लगा कर देगा। हॉलमार्क नहीं लगा होने से गहने नकली साबित हो जाएंगे। विनीत के फरार होने का पता चलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी और गृहणी विनीत की दुकान पहुंचे। लेकिन दुकान बंद थी। आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग के लिए डीएम और एसएसपी ऑफिस का घेराव किया। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित यूरोपियन स्टेट कॉलोनी में रहने वाले विनीत वालिया की कंकरखेड़ा के गुरु नानक बाजार में बाबा ज्वेलर्स नाम से दुकान है। उसके आसपास ही विनीत के भाई और पिता की भी दुकानें हैं। सपा नेता शैंकी वर्मा और जीतू नागपाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पीड़ित डीएम और एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय का घेराव करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गहने वापस दिलाने की गुहार लगाई।उनका कहना है कि विनीत ने सोने के गहने यह कहकर लिए थे कि वे गहनों पर हॉल मार्क लगा कर देगा। हॉल मार्क नहीं लगने से गहने नकली साबित हो जाएंगे। इस कारण लोगों ने अपने कीमती गहने विनीत को देने शुरू कर दिए। करीब 20 करोड़ रुपए कीमत के गहने और नगदी लेकर विनीत दुकान बंद कर फरार हो गया। डीएम दीपक मीणा ने संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *