डीएम व सांसद ने किया अवलोकन

डीएम व सांसद ने किया अवलोकन
Share

डीएम व सांसद ने किया अवलोकन, डीएम दीपक मीणा व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने ज्वैलरी शो का अवलोकन किया। शो का समापन भी हो गया है। इस मौके पर अतिथि के रूप में डीएम दीपक मीणा, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल टीवी कलाकार मनीष वाधवा, मशहूर कवित्री अनामिका अंबर , कवि सौरभ जैन सुमन ने  उद्घाटन किया।  उन्होंने पूछा किस तरह से मेरठ के सराफा व्यापार को आगे बढ़ाया जा सकता है। कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) की क्या संभावनाएं हैं। उसमें शासन और प्रशासन किस तरह से आप लोगों की मदद कर सकता है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मेरठ बनी ज्वेलरी की प्रशंसा की। मेरठ के सर्राफा कारोबारियों के हौसले और हुनर की उन्होंने बहुत सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि समूचे भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के अंदर मेरठ की बनी हुई ज्वेलरी महत्वपूर्ण स्थान रखती है। मैं यह भी जानता हूं कि, मेरठ की बनी ज्वेलरी को अन्य प्रदेशों के माध्यम से ब्रांडिंग करके एक्सपोर्ट किया जाता है। मैं बहुत प्रयास कर रहा हूं कि, मेरठ के अंदर ज्वेलरी पार्क/फैक्ट्री प्लेटेड कंपलेक्स बने। नई सड़क पर नगर निगम के स्वामित्व वाली जगह बहुत उपयुक्त सुरक्षित और एप्रोच वाली है। मुख्यमंत्री को इस संदर्भ में पत्र भी लिखा है। मेरठ को स्वर्णनगरी का दर्जा मिले। अहमदाबाद राजकोट ,पंजाब, अलीगढ़ ,संभल, आगरा ,सहारनपुर, हसनपुर, इटावा, साहिबाबाद, गुलावठी, हरियाणा आदि बहुत सी जगह से सर्राफा व्यापारियों ने प्रदर्शनी को विजिट किया।  उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र दीपेंद्र कुमार ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा मेरठ की कारीगरी को देखकर उसकी सराहना की।   तीसरे दिन हर्ष गोयल, भा ज पा, मेरठ महामंत्री अरविंद मारवाड़ी, भाजपा नेता नवीन अरोड़ा,आदि उपस्थित थे।आज इस अवसर पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, उपाध्यक्ष अकाश मांगलिक, मंत्री संदीप अग्रवाल,दीपक जौहरी, अशोक रस्तोगी, अंकित जैन, रितेश जैन, विपुल अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, मनोज वर्मा, प्रतीक अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल,बी बी अग्रवाल, बालाजी इवेंट्स कंपनी के पवन लाल, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *