डा. अमित को देवदत्त अवार्ड, देश काे जाने माने व बड़े अवार्ड में शामिल देवदत्त मेमोरियल अवार्ड फॉर प्रोफेशनल एक्सीलेंस इस बार डा. अमित पाठक को दिया गया है। यह अवार्ड मेरठ मेनेजमेंट एसोसिएशन मेनेजमेंट हाउस पल्लवपुरम में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया गया। इसमें देश भर में नामचीन तमाम हस्तियां मीडिया व अन्य क्षेत्र के वीवीआईपी भी मौजूद रहे। मेरठ मैनेजमेंट हाउस पल्लवपुरम के ऑडिटोरियम में आयोजित अवार्ड समारोह जब डा. अमित पाठक पहुंचे तो वहां मौजूद तमाम लोगों ने उनका जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया। इस शानदार कार्यक्रम की अध्यक्षता गौराव जैन ने की। डा़. जहानवी देवदत्त ने डा. बी देवदत्त के जीवन के महत्वपूर्ण आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा. देवदत्त जिनकी समृति में यह एक्सीलेंस अवार्ड दिया जाता है उनका नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं। डा. देवदत्त का व्यक्तित्व बहु आयामी था। वह अपने क्षेत्र के तो शानदार प्रोफेशनल तो थे ही इसके अलावा सामाजिक सरोकाों खासतौर से समाज को जब भी जरूरत पड़ी उसकी मदद में वह हमेशा आगे रहे। आज भी लोग उनके कार्य व मदद को याद करते हैं। उनका जिक्र अक्सर हाई सोसाइटी व प्रशासनिक क्षेत्रों में होता है। डा. पूनम देवदत्त अध्यक्ष मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन ने ऑडिटोरियम के हाल के स्टेज पर मौजूद डा. अमित पाठक का शानदार स्वागत किया। उन्होंने डा. पाठक को मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से बुके दिया। डा. पूनम देवदत्त ने बताया कि डा. अमित पाठक को यह अवार्ड रेडियोलोजिस्ट एवं अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट के रूप में उनके शनदार कामों के लिए दिया गया है। डा. बी देवदत्त मेमोरियल फॉर प्राेफेशन एक्सीलेंस अवार्ड मिलने पर डा. अमित पाठक ने समारोह में मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा. मनोज गर्ग ने भी एक्सीलेंस अवार्ड को लेकर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मेरठ और आसपास के बड़े उद्योगपति, प्रोफेशनल्स तथा अन्य वीवीआईपी ने भाग लिया। इस शानदार कार्यक्रम व आयोजन में याेगेश गर्ग, पुनीत आनंद, त्रिलोक आनंद, कर्नल नरेश गोयल व मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन से जुड़े तमाम सीनियर व अन्य स्टाफ सहयोगियों का भी योगदान उल्लेखनीय है।