डा. भूपेन्द्र को समन्वयक का दायित्व, शामली। मां शाकुंभरी विश्व विद्यालय ने धीरे धीरे कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक के रूप में डा. भूपेंद्र कुमार को चयनित किया गया। शोभित वालिया की रिपोट मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के प्रथम रासेयो समन्वयक के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। डा. भूपेंद्र कुमार मूल रूप से वीवी पीजी कॉलेज शामली में अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सात वर्षों तथा सह जिला नोडल अधिकारी शामली के रूप में दो वर्ष कार्य कर चुके है। स्वच्छता कार्यक्रम, स्मार्ट गर्ल कार्यशाला, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, जल संरक्षण आदि सामाजिक कार्यों में इनका विशेष सहयोग रहा है।
मंसूरी रायफल क्लब का दबदबा
शामली। मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब लिलोन के निशानेबाजों ने प्री स्टेट में दो पदक जीते है। नोएडा के सेक्टर 50 मे रामाज्ञा स्कूल में 23 से 26 तक प्री स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप का उत्तर प्रदेश रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजन किया गया। इस चैम्पियनशिप मे उत्तर प्रदेश के 1700 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। इस स्टेट चैम्पियन शिप मे मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब के निशानेबाज एयर राइफल पीप साईट जूनियर स्पर्धा में शोएब मालिक ने रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। एयर राइफल आईएसएसएफ टीम स्पर्धा मे अभिमन्यु ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। गुरूवार को दोनों निशानेबाज का क्लब पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मुनव्वर मंसूरी, क्लब कोच नदीम, अवनीश मलिक, अभिषेक, आरिश, निखिल, विवेक, राहुल, सुनील आदि उपस्थित रहे।