मेरठ टू बनारस ट्रेन दिलाएंगे डा. वाजपेयी, यदि सब कुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की बदौलत मेरठ को बनारस के लिए ट्रेन मिलने जा रही है। यह ट्रेन मेरठ से वाया लखनऊ व इलाहाबाद होते हुए बनारस पहुंचेगी। दरअसल राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने गुरूवार को राज्यसभा में शून्य प्रहर मे मेरठ से वाराणसी वाया लखनऊ और इलाहाबाद वंदे भारत या सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलने की मांग सदन में की। उन्होंने बताया कि नौचंदी एक्सप्रेस के शंटिंग के तकनीकी कारण से सहारनपुर से चलने की वजह से मेरठ से सीट कोटे में कम हैं। उन्होंने बतायाकि इसलिए 29 अक्टूबर 2023 को रेल मंत्री से लिखित तौर पर इसको लेकर मांग की थी। रेल मंत्री ने वाराणसी के लिए मेरठ को ट्रेन देने की बात मौखिक रूप से सहमति भी दी थी। डा. वाजपेयी ने सदन में कहा कि उस मांग को आज फिर दोहराया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि रेल मंत्री भी सदन में मौजूद हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि रेल मंत्री मेरठ की यह पुरानी और बेहद जरूरी मांग को शीघ्र पूरा करेंगे। शहर के लोगों का कहना है कि डा. वाजपेयी ने कह दिया है तो मेरठ को यह ट्रेन मिलना तय समझा जाए।