दयानंद सरस्वती में जागरूकता कार्यक्रम, ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने वन विभाग तथा सिविल अकादमी के साहयोग से स्वामी दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज ग्राम पिलोना, ब्लॉक मवाना मेरठ में पर्यावरण एवं खेल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । यहां एक सप्ताह का गुरुकुल का शिविर लगा हुआ है, बेहतर पर्यावरण, बेहतर कल एवम अपने हुनर को पहचानो का महत्व समझाते हुए विपुल सिंघल ने गुरुकुल के बच्चों को समझाया कि कागज़ की बर्बादी न करें- कागज़ के लिए हम वृक्ष काटते हैं। कागज़ की बचत से वृक्षों की सुरक्षा होती है। पैदल चलें, साइकिल का उपयोग करें या बस से स्कूल जाएं। इससे ईंधन की बचत होती है एवं प्रदूषण घटता है। संस्था की डेवलोपमेन्ट कोऑर्डिनेटर बबिता सोम ने बच्चों को अनुशासन व कभी हार न मानने का संदेश दिया। संस्था के सदस्य उदित चौधरी ने हमारे देश के संविधान और मौलिक कर्तव्यों की तरफ बच्चों का ध्यान कहानी के रूप में समझते हुए आकर्षित किया। भारत भूषण सम्मानित डॉक्टर कपिल मलिक ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानना चाहिए , स्थानीय पर्यावरणगत समस्याओं को समझना चाहिए और नई समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशिक्षण लेने चाहिए । संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि उनके सर्वांगीण विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलों द्वारा बालकों में त्वरित निर्णय क्षमता , वस्तुओं की जानकारी , समायोजन , समन्वय , सद्भाव , साहस , सहअस्तित्व जैसे गुणों का स्वभाव में स्वतः ही विकास हो जाता है । बच्चों से पर्यावरण एवं खेल पर उनकी समझ को परखने के लिए क्विज भी कराया गया और जिन बच्चों ने सही जवाब दिए उनको पर्यावरण मित्र की शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में संस्था की ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह , विपुल सिंघल , बबिता सोम , उदित चौधरी , मुकेश आर्या , रुद्राक्ष चौधरी , भारत भूषण सम्मानित वैदिक विद्वान आचार्य डॉ कपिल मलिक, विद्यासागर आर्य, मुख्य शिक्षक भीष्म आर्य, मदनपाल आर्य, बाबूराम धामा प्रिंसिपल, हेमसिंह आर्य, अर्जुन देव त्यागी, सुशील त्यागी, पदम् सिंह चौधरी बिजनोर, धर्मेन्द्र आर्य आदि उपस्थित रहे ।