ग्लोबल सोशल कनेक्ट का वृक्षारोपण, ग्लोबल सोशल कनेक्ट मेरठ द्वारा पौधारोपण की मुहिम को जारी रखते हुए कैलाश प्रकाश स्टेडियम के अंदर तथा बाहर डिवाइडर पर फलदार पौधे लगाए गए। आज के पौधारोपण कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि जज श्रीमान हर्ष अग्रवाल ,एच जे एस ने पौधारोपण किया उन्होंने एक व्यक्ति को एक वर्ष में कम से कम पांच पौधे लगाने की बात कही तथा साथ ही बताया कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने से पर्यावरण में सुधार के साथ -साथ वर्षा भी अधिक होती हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार पेड़ जरूर लगाएं, यह समाज के लिए प्रत्येक नागरिक की व्यक्तिगत भागीदारी होगी। उन्होंने पेड़ पौधे लगाकर ग्लोबल वार्मिग व प्रदूषण को रोकने /कम करने का सबसे अच्छा उपाय बताया। ऋचा सिंह ने कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा बडा़ धर्म कोई नहीं है, तथा पौधो का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता है। इस मौके पर विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, श्वेता भारद्वाज, आर्यन गोयल, उदित चौधरी , रुद्राक्ष आदि उपस्थित रहे।
एक दिन पूर्व गुरूवार
ग्लोबल सोशल कनेक्ट व प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में खिलाड़ियों को जागरूक करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में जागरूकता अभियान चलाया । संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने का संकल्प दिलाया । उन्होंने कहा कि देश को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एक जुलाई 2022 से 100 माइक्रोन तक सभी सिंगल यूज प्लास्टिक (जैसे प्लेट, कप, चम्मच, स्ट्रॉ, पीवीसी बैनर प्रतिबंधित हो जाएंगे । विपुल सिंघल ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर 29 जून से 3 जुलाई तक अभियान चलेगा। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, बिक्री, भंडारण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नवीन अग्रवाल ने लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए और आगे से इन्ही का प्रयोग करने की अपील की । उदित चौधरी ने कहा कि वातावरण को बचाने के लिए ये एक बड़ी पहल है और प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव भी लोगों को बताए । कार्यक्रम में ऋचा सिंह , श्वेता भारद्वाज , विपुल सिंघल , नवीन अग्रवाल , उदित चौधरी , आर्यन गोयल , रुद्राक्ष चौधरी आदि मौजूद रहे।