सीईओ से वार्ता-लौटे काम पर, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा : छावनी परिषद मेरठ एवं छावनी परिषद कर्मचारी यूनियन , मेरठ के तत्वावधान में 24 अगस्त से चल रही हड़ताल मुख्य अधिशासी अधिकारी से वार्ता के उपरांत आज समाप्त कर दी गई ।
मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार ने यूनियन के प्रतिनिधियों से वार्ता की और यूनियन को आश्वासत किया कि जुलाई माह का वेतन सोमवार तक समस्त कर्मचारियों ( स्थाई एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी) के खातों में पहुंच जाएगा और अगस्त माह का वेतन 10 सितंबर तक भुगतान कर दिया जाएगा इसके अलावा जूते – चप्पल के पैसों का भुगतान मध्य कमान से स्वीकृति प्राप्त होने के साथ ही तत्काल एरियर के साथ भुगतान कर दिया जाएगा । कर्मचारियों की भविष्य निधि एवं एन .पी.एस . की समस्त बकाया धन राशि सितंबर माह में खातों में जमा कर दी जाएगी । वार्ता में यूनियन जोर से यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुमार बेचैन ,नवीन चंद पंत, राजू पेंटर ,भारत सिंह आजाद ,वीरेंद्र कुमार उर्फ (बिट्टू), दुर्गा दास कनौजिया तथा कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर एवं अकाउंटेंट राजेश जॉन्स उपस्थित थे । इससे पूर्व आज धरना स्थल पर भाजपा कैंट विधायक अमित अग्रवाल , पूर्व राज्य मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि एवं सपा के जिला अध्यक्ष विनय चौधरी साथियों सहित आंदोलन कारियो के बीच पहुंचेऔर कर्मचारियों के बीच जाकर उनकी पीड़ा को सुना और अपनी ओर से उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया ।आज धरनास्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता विनोद कुमार बेचैन के द्वारा की गई तथा संचालन दुर्गादास कन्नौजिया के द्वारा किया गया। आज धरना स्थल पर अजय सिंह महरौल ,कैलाश चंद गहलोत,मुकुल कुमार गहलोत , योगेश यादव ,प्रदीप अग्रवाल, विजयपाल ,कुलदीप गौड ,जितेंद्र कुमार, दिनेश अग्रवाल ,रमेश कुमार , अनुराग चौधरी ,अजीत सिंह, लीना कुमारी ,विकास गहलोत ,रंजीत टांक,सोनू वेद ,नीरज बेनीवाल , मनोजसिंह कुमार , सोहनपाल आदि उपस्थित थे।