IIMT में रोलर बॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन, आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास, रोल बॉल चैंपियनशिप का सफल आयोजन- महिला वर्ग में आईआईएमटी विश्वविद्यालय की टीम रही रनरअप मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में चल रहे अखिल भारतीय अर्न्तविश्वविद्यालय रोल बॉल महिला-पुरुष प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन खिलाड़ियों के शानदार खेल ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। रोलर्स पहन कर मैदान में बॉल लेकर भागते और गोल रोकने की कोशिश करते खिलाड़ियों को देख मानों सांसे थम सी जा रही थीं। अदभुत संतुलन साधते हुए खिलाड़ी दूसरे को गोलपोस्ट को भेदने का हरसंभव प्रयास कर रहे थे। शुक्रवार को प्रतियोगिता के महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ और सावित्री बाई फूले विश्वविद्यालय पुणे की खिलाड़ियों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। इस रोमांचक मुकाबले में सावित्री बाई फूले विश्वविद्यालय पुणे विजेता और आईआईएमटी विश्वविद्यालय उपविजेता रहा। पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली और सावित्री बाई फूले विश्वविद्यालय पुणे के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली विजेता और सावित्री बाई फूले विश्वविद्यालय पुणे उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में केरला विश्वविद्यालय त्रिवेन्दरम, जनता विश्वविद्यालय राजस्थान, केएएचई तमिलनाडू, सुुभारती विश्वविद्यालय, अन्ना विश्वविद्यालय चेेन्नई, बीवीपी पुणे, महात्मा गांधी कोट्टायम विश्वविद्यालय केरला, सहित देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आई टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह विशिष्ट अतिथि आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डा0 दीपा शर्मा ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार त्यागी अध्यक्ष उ0प्र0 रोल बॉल एसोसिएशन ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा0 सतीश बंसल, निदेशक प्रशासन डा0 संदीप कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग की डीएन डा0 सरिता गोस्वामी, विभागाध्यक्ष डॉक्टर वैभव राणा, खेल अधिकारी अर्चना शर्मा, डा0 कन्हैया कुमार, प्रगति राठी, डा0 दीपशिखा राघव, डा0 पंकज सिंह, डा0 सोनू शर्मा, आशीष जाखड़, ईशू यादव सहित विभिन्न विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष व संकाय सदस्य मौजूद रहे। शारीरिक शिक्षा विभाग के डा0 सोनू शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।