IIMT लाइफ लाइन में डायलिसिस शुरू, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मेरठ के गंगानगर स्थत आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया। इस मौके पर चिकित्सकों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में भाजपा के कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे। नो प्रॉफिट-नो लॉस के आधार पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोटरी क्लब द्वारा आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर की स्थापना की गई है। बृजेश पाठक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उप मुख्यमंत्री ने डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया। इसके पश्चात सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया। रोटरी क्लब के गवर्नर दिनेश शर्मा ने कहा की समाज की सेवा करने के लिए रोटरी क्लब सदैव तत्पर रहता है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी अस्पताल में जाते ही कष्ट का एहसास होता है किंतु लाइफ लाइन हॉस्पिटल आने के बाद मरीज ही नहीं बल्कि उनके तीमारदारों को भी सुकून का अहसास होता है।चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वह सदैव समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को गरीबों का उपचार अवश्य करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम मेंकुलाधिपति श्री योगेश मोहन जी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉक्टर मयंक अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, विधायक सोमेंद्र तोमर, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, एमएलसी/ भाजपा प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, आईआईएटी विश्वविद्यालय की कुलपति डा0 दीपा शर्मा, रोटरी गवर्नर दिनेश शर्मा जी मंचासीन रहे। कार्यक्रम को संपन्न कराने में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ वीपी राकेश, निदेशक प्रशासन डा0 संदीप कुमार, डीन डीएसडब्ल्यू डॉ0 नीरज शर्मा तथा आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक डीके शर्मा, वरिष्ठ मैनेजर इला दीपक, मैनेजर जफर का सहयोग रहा। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, वरिष्ठ भाजपा नेता हर्ष गोयल, कमल दत्त शर्मा, पार्षद गुलवीर सिंह तथा पार्षद विनय सोनकर , विनोद गौड़ जिला मीडिया प्रभारी, राहुल विकल क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी मोैजूद रहे।