IMA लेडीज़ विंग की मीटिंग, IMA लेडीज़ विंग मेरठ की मासिक मीटिंग डा नीलिमा अग्रवाल की अध्यक्षता में lMA हॉल में सम्पन्न हुई . इसमें केक कल्चर की संचालिका श्रीमती चारु गर्ग को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया . उन्होंने क्लब की सदस्याओं को विभिन्न प्रकार के चॉकलेट घर पर बनाने के तरीक़े बताए . सदस्यों ने वर्कशॉप में चाकलेट बना कर उसे टेस्ट किया तथा गिफ़्ट पैकिंग को भी सीखा . सदस्यों ने भी अपने सवाल और टिप्स पूछे . थीम पर आधारित गेम भी खिलाए गए .कार्यक्रम की संयोजिका नीलिमा सिंह थीं . सचिव डा चारु ने सबका स्वागत किया . अंत में तंबोला खिलवाया गया तथा september के महीने में होने वाली क्लब के सदस्यों के जन्मदिन को एकसाथ मनाया गया . सबने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया . कार्यक्रम में , डा मनीषा त्यागी , नूतन जैन , सरिता राजीव ,राखी सिंह , उमा गुप्ता , अमिता सिंह , डा संदीपा, डा रीता जैन , रेणु गोयल ,अंशु गुप्ता , डा कुलवंत , डा सरिता , योगिता , डा अलका आदि का सहयोग था। इस आयोजन का सभी सदस्यों ने आनंद लिया। आईएमए की पूर्व सचिव डा. मनीषा त्यागी ने बताया कि यह मिटिंग बेहद कारगर रही। एक नयी चीज काे सीखने व समझने का मौका डाक्टर बहनों व लडीज विंग की सदस्य बहनों को मिला। उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसे आयोजन ज्यादा किया जाएंगे।