इंडस्ट्रियल थीम बनी है पहली पसंद, मुंबई Abhiram Eleswarapu बीएनपी पारिबा (BNP Paribas) के सीईओ और इक्विटीज प्रमुख वर्तमान में मार्केट के तीन थीम को पसंद कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो अभिराम का सारा फोक्स अभी तो तीनों थीम पर हैं उनका मानना है कि आने वाले समय में यह थीम से जुड़े हुए स्टॉक बढ़िया प्रदर्शन दिखा सकते हैं. आइए इन तीन थीम को जानें. पहला थीम के तौर पर एक्सपर्ट ने इंडस्ट्रियल थीम को पसंद किया है. एक्सपर्ट के अनुसार इंडस्ट्रियल सेक्टर में ऑपरेट करने वाली कंपनियों के ऑर्डर बुक अभी भी काफी स्ट्रांग नजर आ रहे हैं. उन्होंने संभावना जताई है कि दिसंबर महीने के अंत तक मजबूत ऑर्डर बुक बने रहने की संभावना है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अगले साल चुनाव होने की वजह से गवर्नमेंट की तरफ से कैपिटल एक्सपेंडिचर हो सकता है जिस कारण से इस सेक्टर के लिए एक बढ़िया मौका बनेगा. दरअसल एक्सपर्ट का कहना है कि इंडस्ट्रियल सेक्टर में ऑपरेट करने वाली कंपनियों का ऑर्डर बुक जैसे-जैसे मजबूत होता जाता है इसका असर स्टॉक पर भी पड़ने लगता है. दूसरे थीम की बात करें तो वह फाइनेंशियल है. एक्सपर्ट मानते हैं कि फाइनेंशियल सेक्टर में ऑपरेट करने वाले बैंक विशेष कर लार्ज कैप बैंक में इस साल अभी तक कुछ खास प्रदर्शन करके नहीं दिखाया है. प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक और इंश्योरेंस का प्रदर्शन खराब रहा है निवेशकों को यहां पर ही फोकस करना चाहिए. एक्सपर्ट मार्केट कि निवेशकों को उन छोटे बैंक और एनबीएफसी पर सतर्क रहने को कहा है जिन्होंने अभी तक जहां तेज रैली देखने को मिली है. दरअसल एक्सपर्ट का मानना है कि उनका मूल्यांकन बहुत अधिक बढ़ गया है. एक्सपर्ट का तीसरे और अंतिम थीम कंजप्शन है. जिस पर वह फोकस कर रहे हैं. दरअसल एक्सपर्ट का कहना है कि इस समय भारत में मिडिल क्लास और उससे ऊपर के लोग भारत के मार्केट में अपने उपभोग पर अधिक पैसा खर्च कर रहे हैं.