जगह-जगह शीतल शर्बत बांटा

जगह-जगह शीतल शर्बत बांटा
Share

जगह-जगह शीतल शर्बत बांटा, निर्जला एकादशी की मौके पर अनेक लोगों व सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं ने पूरे जनपद मेरठ में जगह -जगह मीठे शर्बत की प्याऊ लगायी। जानलेवा जिस्म को झुलसा देने वाली गरमी में शीतल मीठे जल की प्याऊ लगायी। लोगों की राहत पहुंचाने का काम किया। सदर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी रजबन इलाके में मीठे जल की प्याऊ लगायी। लोगों को शर्बत बांटकर राहत पहुंचाने का प्रयास किया। रजवन बाजार चैपल स्ट्रीट बालाजी मोटर पर निर्जला एकादशी के उपलक्ष में शरबत का वितरण बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री व मीडिया प्रभारी अमित बंसल अध्यक्ष सुनील दुआ उपाध्यक्ष अमित सिंघल कोषाध्यक्ष सचिन चोपड़ा मनोज शर्मा विशाल श्रीवास्तव केशव श्रीवास्तव ब्रजकिशोर अग्रवाल हसीन सैफी राजू पहलवान दीपक गुप्ता विशाल सेठी आदि व्यापारी मौजूद रहे।

मोदीपुरम व रूड़की रोड

निर्जला एकादशी की मौके पर मोदीपुरम पुल के नीचे और रूडकी रोड पर अनेक स्थानों पर शीतल मीठा शर्बत बांटा गया। इस पुण्य कार्य में चौकी मोदीपुरम के स्टाफ ने भी बहुत सहयोग किया। केवल सहयोग ही नहीं किया बल्कि जब जानेलवा गर्मी में शर्बत बांटा गया तो वहां जाम लग गया। जाम के दौरान किसी को असुविधा न हो इसके लिए खुद चौकी का स्टाफ सडक पर जुट गया। इस प्रकार से शीतल शर्बत का बितरण कराया गया। पुलिस वालों के इस सहयोग को देखकर सभी लोग बेहद खुश थे।  महानगर में अनेक अन्य स्थानों पर भी जल वितरण किया गया। सदर में दर्जनों स्थान पर जल वितरण किया गया। लोगों ने राहत की सांस ली। काली पलटन बाबा औघड़नाथ मंदिर पर भी शीतल शर्बत लोगों को बांटा गया। इससे लोगों ने जानलेवा झुलसा देने वाली गर्मी में राहत की सांस ली। सदर सब्जी मंड़ी में भी दयालु समाज सेवियों की ओर से शीतल शर्बत बंटवाया गया। इससे पहले पीएम शर्मा रोड पर भाजपा नेता संजय गोयल ग्लैक्सी ने शीतल शर्बत बांटा। लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का काम किया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *