क्रांति दिवस पर अनेक कार्यक्रम, प्रथम स्वतंत्रा संग्राम कहे जाने वाले 1857 की क्रांति के मौके पर मेरठ मे कार्यक्रमों की शुरूआत मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में प्रभातफेरी से हुई। छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह गांधी आश्रम से अंबेडकर चौक होते हुए शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी निकाली गई। शहीद स्मारक पर अमर शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे की मूर्ति सहित अन्य क्रांतिकारियों की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि शहीद स्मारक जैसी राष्ट्रीय धरोहरों को संजो कर रखना है और आने वाली पीढ़ियों को वह इनके बारे में जान सकें। आने वाले समय में भी निरंतर यह विकास यात्रा जारी रहेगी। इस दौरान एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अजय भट्ट आदि मौजूद रहे।
यथार्थ के सारथी
जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद मेरठ द्वारा क्रांति दिवस” के उपलक्ष्य में औघड़नाथ मंदिर के हॉल में भव्य आयोजन किया गया जिसमे सामाजिक संस्था “यथार्थ के सारथी” के बच्चों ने देश भक्ति व देश प्रेम से भरपूर शानदार प्रस्तुति दी जिसमे नाट्य प्रस्तुति से देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद मेरठ ने संस्था के बच्चों व संस्था अध्यक्ष जूही त्यागी को सम्मानित किया व सभी बच्चो को प्रमाण पत्र व मोमेंटो दे कर उत्साह बढ़ाया। संस्था अध्यक्ष जूही त्यागी के साथ उनकी टीम के बच्चें आराध्य त्यागी, सुमित,अजय, रितिक, अर्चित, संदीप, नितिन भारद्वाज उपस्थित रहे। इसके अलावा नगर में कई अन्य संस्थाओं की ओर से भी आयोजन किए गए। मेरठ की सामाजिक संस्था यथार्थ के सारथी ऐसी इकलौती सामाजिक संस्था है जो न केवल सांस्कृतिक व सामाजिक सरकारों से जुड़ी हुई है, बल्कि यह संस्था देशभक्ति और राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रमाें को लेकर भी हमेशा अग्रणीय रही है। अनेक आयोजन भी राष्ट्रीय पर्व पर इस संस्था ने किए हैं। संस्था की अध्यक्ष जूही त्यागी का कहना है कि समाज के दबे कुचले कमजोर वर्ग की आवाज बनना उन्हें अच्छा लगता है। राष्ट्रीय पर्व में उत्साह से पूरी संस्था के साथ शामिल होना उनका पेशन है।