लेडीज विंग का होली मंचन, गुरूवार को आज IMA लेडीज़ विंग मेरठ की मासिक मीटिंग डा नीलिमा अग्रवाल की अध्यक्षता में lMA हॉल में सम्पन्न हुई . आज महिषासुर वध व बरसाने की लठ्ठमार होली का मंचन किया गया . सजला सैनी ने महिषासुर , डा मनीषा त्यागी ने दुर्गा , रेनु गोयल ने राधा एवं अनुराधा अग्रवाल ने कृष्ण की भूमिका निभायी . देवी की भक्ति के साथ होली की मस्ती का सभी सदस्यों ने आनंद लिया . कार्यक्रम की संयोजिका उमा गुप्ता और सरिता राजीव थीं . सचिव डा चारु गर्ग ने सबका स्वागत किया . थीम पर आधारित तंबोला खिलाया गया .अंत में मार्च के महीने में होने वाली क्लब के सदस्यों के जन्मदिन को एकसाथ मनाया गया . सबने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया . कार्यक्रम में डा मृदुला , नीलिमा , निशा अग्रवाल , कामिनी , नूतन जैन , वीना गोयल , डा रुचि , चारू , अंशु गुप्ता ,डा संदीपा , आरती , अमिता सिंह , अमिता रस्तोगी , सुमन , डा कोमल , आदि ने सहयोग दिया । इस मौके पर शहर की सीनियर डा. मनीषा त्यागी ने बताया कि होली उत्सव का यह कार्यक्रम बहुत अद्भुत था। आईएमए लेडीज विंग की सभी सदस्य बहनों ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। जो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे उनमें सभी ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर जितने भी दर्शक खासतौर से आईएमए परिवार के सदस्य मौजूद थे सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। डा. मनीषा त्यागी ने बताया कि आईएमए लेडीज विंग की तमाम सदस्य डाक्टर जहां लोगों के स्वास्थ्य के प्रति अपना दायित्व निर्वहन करने में पीछे नहीं वहीं दूसरी ओर जब भी उन्हें मौका मिलता है तो समाजिक व सांस्कृतिक तथा धार्मिक कामों में भी उतनी ही शिद्दत के साथ भाग लेती हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमेशा ही आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रम को सफल करने में सभी सदस्यों को पूरा सहयोग होता है।