ADG से मिले व्यापारी नेता

ADG से मिले व्यापारी नेता
Share

ADG से मिले व्यापारी नेता, व्यापारियों के साथ आए दिन होने वाली वारदातों व गढ रोड स्थित प्रिया ज्वैलर्स के बदमाशों के निशाने पर आने को लेकर गुरूवार को संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष नवीन गुप्ता के नेतृत्व में एडीजी से मिला।  संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित के महामंत्री संजय जैन ने एक बयान में बताया कि प्रिया ज्वैलर्स गढ़ रोड पर कुंबल कर चोरी/लूट के प्रयास की सूचना पर संघ के पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे,और पीड़ित व्यापारी हेमेंद्र राणा से मिलकर घटना की जानकारी ली।उसके बाद समस्त पदाधिकारी संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता जी के नेतृत्व में ADG मेरठ जोन श्री राजीव सब्बरवाल जी से उनके कार्यालय में मिले।नवीन गुप्ता जी द्वारा उनको बताया कि सर्राफा व्यापारियों के साथ लगातार चोरी,लूट आदि घटनाएं हो रही है,घटनाओं का खुलासा नहीं हो रहा है,अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है।अपराधियों के मन में पुलिस का भय समाप्त हो गया है।पूरे मेरठ का सर्राफा व्यापारी दहशत में है।नवीन गुप्ता ने ADG से मेरठ पुलिस को सक्रिय कर अपराधीयों को गिरफ्तार कर घटनाओं के खुलासे की मांग की।ADG ने आश्वस्त किया की वह स्वयं मौके पर जाकर घटना स्थल को देखेंगे,और आवश्यक दिशा निर्देश स्थानीय अधिकारियों को देकर शीघ्रता से घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में नवीन गुप्ता,संजय जैन,नीरज मित्तल,संजीव रस्तौगी,नरेंद्र सिंह,विजय आनंद अग्रवाल,अमित बंसल,लल्लू मक्कड़,अपार मेहरा,सचिन गोयल,तरुण गुप्ता,परविंदर त्यागी,विकास गिरधर,राकेश लोहिया,सुधांशु पराशर बुलियन ट्रेडर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल व पीड़ित व्यापारी हेमेंद्र राणा आदि शामिल रहे। व्यापारी नेताओं का कहना था कि आए दिन वारदात हो रही हैं। पिछले कुछ समय के दौरान मेरठ में व्यापारियों के साथ होने वाली घटनाओं में एकाएक तेजी आ गयी है। इसको सहन नहीं किया जा सकता। अध्यक्ष नवीन गुप्ता के नेतृत्व में सभी व्यापारी सड़कों पर उतरने को तैयार हैं। यह तय करना प्रशासन व पुलिस का काम है कि व्यापारियों को किस प्रकार से सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *