LLRM: जारी है सीटों का बढ़ना,–एम डी फिजीयोलॉजी पाठ्यक्रम की 4 सीटों की हुयी बढ़ोतरी– मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ के फिजियोलॉजी विभाग का निरीक्षण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा सीटों में बढ़ोतरी के लिए किया गया था। एम डी फिजियोलॉजी में पहले से ही 2 सीटें स्वीकृत थी। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता के सफल दिशा निर्देश में विभिन्न विभागों की सीटों में बढ़ोतरी के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को आमंत्रित किया गया कि वह विभाग का निरीक्षण कर सीटों में वृद्धि करे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा निरीक्षण में विभाग में समस्त उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध पायी गयीं जिसकी वृस्तित रिपोर्ट निरीक्षकों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को सौप दी थी। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता अवगत कराया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा फिजियोलॉजी विभाग में पहले से 2 सीटें स्वीकृत थीं उन्हें बढ़ाकर अब 6 कर दी गयी हैं यानी फिजियोलॉजी में 4 सीटों की बढ़ोतरी हुयी है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग निरीक्षण प्रभारी तथा प्रोफेसर सुर्जरी डॉ गौरव गुप्ता ने बताया कि कुल मिलाकर मेडिकल कॉलेज में 2022 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की 104 सीटें स्वीकृत थीं। 2023 में 37 सीटों की बढ़ोतरी हुयी है अब मेडिकल कालेज में कुल 141 सीटें उपलब्ध हैं। इस खबर से सभी संकाय सदस्यों एवम छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग डॉ ललिता चौधरी तथा विभाग के अन्य संकाय सदस्यों को बधाई दी तथा मुख्य प्रसाशनिक अधिकारी ओम पाल सिंह, सैयद अखतर अली, राजकुमार शर्मा का निरीक्षण में विशेष सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।