LLRM में रीनल स्टांटिंग सर्जरी भी, मेडिकल कॉलेज मेरठ में हृदय रोग विभाग में हुआ रीनल स्टांटिंग सर्जरी का शुभारंभ-बुधवार को मेरठ के लाल लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक स्थित हृदय रोग विभाग के सह आचार्य डॉ धीरज सोनी एवम उनकी टीम ने अरविंद गुप्ता नाम के मरीजी जो कि जनपद मेरठ निवासी हैं के गुर्दे की बन्द खून की नलियों को खोलने का स्टंट विधि द्वारा बिना चिर फाड़ के सफल ऑपरेशन किया तथा दोनों बंद नलियों को सफलतापूर्वक खोला। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि इस तरह का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ है। प्रधानाचार्य डा. आर सी गुप्ता ने आपरेशन करने वाली टीम व दूसरे पैरा मेडिकल स्टाफ को बधाई देते हुए बताया कि हृदय रोग विभाग का जनहित का कार्य सराहनीय है विभाग नित नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का आम जनमानस हृदय रोग विभाग की सेवाओं से लाभान्वित होगा मेरठ और आस पास के छेत्र के लोगों को दिल्ली के अस्पतालों में नही जाना पड़ेगा तथा दिल्ली में इलाज के लिए लंबी प्रतीक्षा नही करनी होगी यह इलाज मेडिकल कॉलेज मेरठ में उपलब्ध है। डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ धीरज सोनी, उनकी टीम एवम हृदय रोग विभाग के सभी डॉक्टरों को बधाई एवम शुभकामनाएं दीं। दो दिन पूर्व भी इसी तर्ज पर बगैर चीरफाड़ किए दिल का बेहद जटिल आपरेशन मेडिकल के डाक्टरों ने किया था। जिस मरीज की यहां बात की जा रही है, उसके परिजन एलएलआरएम में लाने से पहले उसको लेकर नई दिल्ली के एम्स भी गए थेे। परिजनों ने बताया कि वहां लंबे वेटिंग थी। उन्हें किसी ने जानकारी दी कि एम्स की लंबी वेटिंग के बजाए यदि एलएलआरएम के चिकित्सकों से संपर्क करो तो शायद बात बन जाए। परिजनों ने बगैर वक्त बर्बाद किए एलएलआरएम मेडिकल के चिकित्सकों से संपर्क किया। उम्मीद से कहीं बेहतर चिकित्सा सुविधा उन्हें मिलीं। आपरेशन के बाद मरीज की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।