LLRM में तिमारदारों का जेआर पर हमला

LLRM में तिमारदारों का जेआर पर हमला
Share

LLRM में तिमारदारों का जेआर पर हमला, मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में मंगलवार 30 अगस्त को लगभग 4 बजे साम को मेडिसिन विभाग के जूनियर रेसिडेंट डाक्टर के साथ मरीज के तीमारदारों ने गली गलौज तथा मार पीट की। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि रणवीर नाम के मरीज उम्र 35 वर्ष निवासी माधवपुर मेरठ को आई आई एम टी लाइफलाइन हॉस्पीटल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 1.15 बजे दोपहर को रणवीर को मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ राहुल गोयल के अधीन मेडिकल कॉलेज आपातकालीन विभाग में भर्ती किया गया। रणवीर पहले से ही इम्यूनोकम्प्रोमाइजड था तथा अल्कोहलिक लिवर डिजीज से ग्रसित तथा गम्भीर रूप से बीमार था। मेडिकल कालेज में मरीज का इलाज शुरू किया परंतु गंभीर रूप से बीमार होने के कारण मरीज की दोपहर 2 बजे मृत्यु हो गयी जिसकी सूचना मरीज के उपस्थिति तीमारदारों को दे दी गयी तथा मृत शरीर ले जाने के लिए कहा गया उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में घर से कुछ और लोग आ रहे हैं। उसके थोड़ी देर बाद 12-15 लोग जो कि रणवीर के तीमारदार बता रहे थे मेडिकल कॉलेज आपातकालीन विभाग में अंदर घुस गये तथा ड्यूटी पर तैनात मेडिसिन विभाग के जूनियर डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए गली गलौज तथा मार पीट की जिसमे रेसिडेंट डाक्टर को गम्भीर चोट आयी हैं। मौके पर उपस्थित मेडिकल ऑफिसर डॉ दिवाकर सिंह ने पुलिस को फोन कर बुलाया तथा गॉर्ड दूसरे डाक्टरों ने तथा स्वयं डॉ दिवाकर सिंह ने भीड़ में धुसकर जूनियर डाक्टर को बचाया।मेडिकल कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टांक ने बताया कि मेडिकल थाने में घटना की तहरीर दे दी गई है। जूनियर डाक्टरों जे साथ इस तरह की घटना अति निंदनीय है। पुलिस घटना की विवेचना कर रही है मेडिकल थाने के प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों की शिनाख्त कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *