रैली निकाल कर किया बेटियों को जागरूक

रैली निकाल कर किया बेटियों को जागरूक
Share

रैली निकाल कर किया बेटियों को जागरूक,

मेरठ के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इस्माइल शास्त्रीनगर की छात्राओं ने रैली निकाकर मिशन शक्ति का संदेश देकर जागरूक किया। शासन की ओर से मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा एवं पुलिस विभाग से आयी साक्षी जी के निर्देशन में शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने रैली निकालकर सभी को महिला मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया | साक्षी ने छात्राओ को सम्बन्धित अपराधों की जानकारी, बचाव और कानून तथा सुरक्षा के प्लेटफॉर्म तथा महिला हेल्पलाइन 1090 से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने छात्राओं को बताया अगर कोई आपको परेशान या छेड़खानी करता है तो आप तुरंत महिला हेल्प लाइन नं पर 1090 पर तुरंत सूचित करें। प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने कहा महिला सशक्तिकरण से महिलाएं शक्तिशाली बनती है जिससे वह अपने जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना महिला सशक्तीकरण है। इसमें ऐसी ताकत है कि वह समाज और देश में बहुत कुछ बदल सके। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रवक्ता अनुपम निधि, वंदना सिंह, अम्बिका देवी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने पुलिस प्रशासन से आये सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनुपम निधि, अर्चना भास्कर, वन्दना सिंह,प्रमिला, अम्बिका देवी, कंचन सिंह, सुषमा बिन्द, नफीसा खालिद, ज्योति, कनक शर्मा, सुमन शर्मा, निधि राजवंशी, शशि प्रभा, संजू चौधरी, दीपमाला, दीपांशी, प्रेरणा, प्रियंका,प्रिया गौड़, रेनू शर्मा, माहीन, रेशमा, स्वाति, मनु आदि उपस्थित रहीं ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *