एमडी पावर से मिले पंड़ित नरेश, पीवीएनएल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मेरठ में एमडी पावर कारपोरेशन को ज्ञापन दिया। आरटीआई एक्टिविस्ट व सामाजिक कार्यकर्ता पंड़ित नरेश शर्मा के नेतृत्व के कार्यकर्ता एमडी पावर से मिलने विक्टोरिया पार्क स्थित पश्चिमांचल कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि जो भी शिकायत की जाती है उसका समुचित समाधान करने के बजाए लीपोपोती कर दी जाती है। कई बार किसी मामले की शिकायत के बाद आरोपी कर्मचारी गलत तरीके से दिए गए कनेक्शन को हटा देते हैं, बाद में उसको फिर जोड़ दिया जाता है। नरेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने एमडी पावर को ऐसे मामलों की जानकारी भी दी। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि विभाग से उपभोक्ताओं को एस्टिमेट, ऐसेस्मेंट और परमानेंट डिस्कनेक्शन की कोई प्रतिलिपि नहीं दी जाती। नरेश शर्मा ने बताया कि एमडी ने उनकी शिकायतों को ध्यान से सुना और कार्रवाई की बात कही।