मेडिकल में सांसद की पटेल को श्रद्धांजलि, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती मनायी गयी। सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के समक्ष स्थित लान में स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल एवम भारतीय जनता पार्टी के मुकेश सिंघल एवं प्रधानाचार्य डा. आर सी गुप्ता ने माल्यार्पण किया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद भारत की 700 से अधिक रियासतों को एक में मिलाकर अखंड भारत एवं एक भारत की परिकल्पना देने वाले महान नेता थे हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए उनके सिद्धांतों का अनुसरण करना चाहिए। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जा रहे भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मेडिकल कॉलेज के उपस्थित सभी संकाय सदस्यों, छात्र छात्राओं, नर्सिंग स्टाफ एवम कर्मचारियों को सुभकामनाये दीं तथा देश की एकता और अखंडता के प्रतीक आधुनिक भारत के शिल्पकार महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे मेडिकल कालेज के चिकित्सालय का नाम ऐसी महान विभूति सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर है। हमें उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा मिलती है कि हम एक रहें। एक साथ मिलकर हम सभी मेडिकल कालेज को उत्कृष्ट बनाएंगे तथा आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकिय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये तत्पर व परीश्रमरत रहेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता, सरदार वल्लभभाई पुलिस चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर के एन तिवारी, डॉ प्रीती सिन्हा, डॉ उर्मिला कार्या, डॉ आभा गुप्ता, डॉ अरविंद कुमार, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ विनीत शर्मा, डॉ निकुंज जैन, डॉ दिनेश राणा, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी गण, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।