मेरठ की बेटी ने ब्रिटेन में बढ़ाया मान

Share

मेरठ की बेटी ने ब्रिटेन में बढ़ाया मान, मेरठवासियों के लिए बेहद गौरव भरा पल है। मेरठ की बेटी देवयानी शर्मा ने ब्रिटेन में रहकर मेरठ का मान बढ़ाया है। शुक्रवार को जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जान्सन नई दिल्ली में दुनिया को सत्य व अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे तो उनके साथ मेरठ की बेटी देवयानी शर्मा मिश्रा भी नजर आयी। यह दृश्य मेरठवासियों के लिए मन काे छूने वाला था। दरअसल शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता राम कुमार शर्मा ने यह सारी जानकारी इस संवाददाता को दी। उन्होंने बताया कि

बोरिस जान्सन, प्रधानमंत्री यू के, के भारत दौरे के दूसरे दिन के अहम राजनैतिक, व्यवसायिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुख्य संचालक श्रीमति देवयानी शर्मा मिश्रा, जो ब्रिटिश उच्चायोग में डिप्टी हेड आफ विसिट्स के उच्च पद पर हैं और पीछे से राजनैतिक और द्विपक्षीय मामलों के डिपार्टमेंट में अपनी भूमिका निभा चुकीं हैं, ने की। देवयानी शर्मा मिश्रा का परिवार मेरठ में
बी ब्लॉक 97, शास्त्री नगर निवासी  सुधीर शर्मा ( मास्टर स्कूल आफ मैनेजमेंट) की भतीजी व  प्रवीण शर्मा जी बेटी हैं।इन्होंने अपनी उच्च शिक्षा ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी आफ एसेक्स, डिपार्टमेंट आफ गवर्नमेंट से कान्फ्लिक्ट रेसोल्यूशन ( इन्टरनैशनल रिलेशन्स) में पूरी की।मेरठ के लिये यहाँ पले बढ़े बच्चों द्वारा देश विदेश में अपनी पहचान बनाना हर्ष और गर्व की बात है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के शांति बन पहुंचने व उनके साथ मेरठ की बेटी देवयानी के नजर आने पर राम कुमार शर्मा ने भी अधिक प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने इसे पूरे मेरठवासियों के लिए बेहद गौरवपूर्ण पल बताया है।

‍@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *