मेरठ में छिपा था भाजपा का गालीबाज, महिला अभद्रता करने वाला भाजपा का गालीबाज मेरठ के मेडिकल क्षेत्र में छिपा था। यहीं से उसने मंगलवार को लालकुर्ती के त्यागी हास्टल में अपनी बिरादरी की पंचायत कराने का इंतजाम किया था ताकि मामले को मैनेज करने के लिए प्रेशर क्रिएट किया जा सके, लेकिन ऐसा हो ना सका, उससे पहले ही गालीबाज श्रीकांत त्यागी को दबोच लिया गया। श्रीकांत के मकान व दुकानों पर सीएम बाबा के बुलडोजर की कार्रवाई व 25 हजार के इनाम के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ने लगी थीं। जिन भाजपाइयों के साथ सोशल मीडिया पर उसके फोटो वायरल हो रहे थे उन सभी ने उससे पल्ला झाड़कर मुसीबत में छोड़ दिया। गिरफ्तारी के बाद उसे नोएडा लेकर जाने की चर्चा है। ब नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की तलाश में पड़ौसी जनपद मेरठ में मेडिकल थानाक्षेत्र में दबिश दी थी। पुलिस ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार मेडिकल क्षेत्र के लखमीविहार में रहते हैं। हालांकि पुलिस दबिश में उसका कोई सुराग नहीं लगा था। नोएडा पुलिस ने श्रीकांत पर 25000 का इनाम रखा हुआ था। आज सुबह नोएडा पुलिस ने उसे परतापुर थानाक्षेत्र सेे तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पूरे दिन चर्चा रही कि श्रीकांत त्यागी की अंतिम लॉकेशन सहारनपुर में मिली है। उसने यहां से अपने परिजन को फोन किया। इसके बाद मोबाइल फोन को स्वीच ऑफ कर लिया। तेजी से यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मंगलवार सुबह पुलिस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर-93 स्थित सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी ने सोमवार को कोर्ट में समर्पण के लिए अर्जी दाखिल की है। अर्जी पर 10 अगस्त को सुनवाई होगी। अर्जी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अलर्ट हो गई थी। जिला न्यायालय के सभी गेट पर जांच शुरू कर दी गई। वहीं, रविवार रात ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पीड़िता को धमकाने और हंगामा करने वाले श्रीकांत के छह समर्थकों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।