सोमेन्द्र तोमर ने किया शिलान्यास

सोमेन्द्र तोमर ने किया शिलान्यास
Share

सोमेन्द्र तोमर ने किया शिलान्यास, महान सपूतों के सम्मान करते हुए योगी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने शनिवार को मेरठ के गगोल परतापुर क्षेत्र में  शहीदों की याद में बनने वाले शहीद स्मारक का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने निराश्रित गौवंश के लिए बनने वाले गौशाला का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने डा. सोमेन्द्र तोमर का स्वागत किया।   गगोल में शहीद स्मारक व गौशाला का शिलान्यास प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री व मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर ने किया। ग्राम गगोल के नौ लोगों को 1857 की क्रान्ति में अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया गया था। इसमें रामसहाय सिंह, घसीटा सिंह, रमन सिंह, हरजस सिंह, हिम्मत सिंह, कढेरा सिंह, शिब्बा सिंह, बैरम सिंह, दरबा सिंह है। शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए ग्रामवासियों ने विधायक से अनुरोध किया था। वहीं गगोल में बेसहारा गोवंश के संरक्षण के लिए अस्थाई गौशाला के निर्माण कार्य का ग्रामवासियों के साथ शिलान्यास और भूमि पूजन किया। सोमेन्द्र तोमर ने कहा, ‘स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए लोगों की याद को चिरस्थायी बनाने के साथ ही नई पीढ़ी के मन में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए शहीद स्मारकों का निर्माण किया जाता है। वास्तव में यह स्मारक वर्तमान और आने वाली पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने का काम करेगा और उन्हें एक नई प्रेरणा भी देगा। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलिज के प्रधानाचार्य सुनील भड़ाना, मेरठ ब्लॉक प्रमुख कपिल मुखिया, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा आयुष चपराना, जिपं सदस्य प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू, ग्राम प्रधान राजपाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नितिन कसाना, पप्पू प्रमुख, आकाश काशी, मेरठ ब्लॉक प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज शर्मा, कुलदीप मुकद्दम, नरेन्द्र भड़ाना, कृष्ण पाल गुर्जर, सुनील मास्टर रिझानी आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *