MIET-में पर्यवारण गोष्ठी

MIET-में पर्यवारण गोष्ठी
Share

MIET-में पर्यवारण गोष्ठी, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा मेरठ के मवाना रोड स्थित  एमआईईटी पब्लिक स्कूल में पर्यावरण एवं जल संरक्षण विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने बताया सभी लोगों को जल संरक्षण के लिए व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण हम सबका कर्तव्य है। मुख्य अतिथि डीएफओ राजेश कुमार आई एफ एस ने कहा मनुष्य के जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है। पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की आवश्यकता है। सभी छात्र गर्मियों की छुट्टियों में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी नियमित देखभाल करें । पौधे लगाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है पेड़ पौधे हमे ऑक्सीजन देते हैं । समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा पीपल, तुलसी रबड़ प्लांट स्नेक प्लांट 24 घन्टे ऑक्सीजन देते हैं ऐसी वृक्ष लगाने का प्रयास करें। इस  मौके पर एम आई ई टी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती स्वाति मुंशी, प्रभारी अजय चौधरी शिक्षिकाएं व भारी संख्या में बच्चे मौजूद रहे। समाजिक कार्यकर्ता विपुल सिंहल व प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति मुंशी ने पर्यावरण पर बेहद सार्गभित बातें और जानकारी बच्चों को दी। उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण हैं तो यह सृष्टि यह दुनिया बचेगी। यह दुनिया बचेगी तभी हम और हमारे परिवार व रिश्तेदार नातेदार जिनको यदि थोड़ा सा भी दुख होता है तो हम परेशान हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि गहराई से सोचो कि यदि यह पर्यावरण नहीं बचेगा ओर पृथ्वी पर संकट मंडराने लगेगा तब क्या होगा। उन्होंने कहा कि उस हालात की हम कल्पना तक नहीं कर सकते। वो जो कुछ होगा बेहद डरावना होगा, लेकिन अभी भी वक्त बाकि है। हम सब मिलकर सामुहिक प्रयास कर इस सुंदर पृथ्वी जो ईश्वर की सबसे शानदार देन है, इसे बचा सकते हैं। हमे कुछ नहीं करना सिर्फ इतना करना है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। परिवार के सदस्यों की भांति उन पेड़ों की देखभाल करें। डीएफओ राजेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाना सभी का दायित्व है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *