मुश्ताक किडनेप केस पूर्व पार्षद अरेस्ट

मुश्ताक किडनेप केस पूर्व पार्षद अरेस्ट
Share

मुश्ताक किडनेप केस पूर्व पार्षद अरेस्ट,

-एसटीएफ व बिजनौर पलिस की बड़ी कार्रवाई, बुलंदशहर में छिपा था
-सुनील पॉल के अपहरणकर्ता लवी पाल के साथ-साथ किया जा रहा था तलाश
मेरठ/सिने अभिनेता मुश्ताक के अपहरण कांड में शामिल पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है। एसटीएफ व बिजनौर पुलिस ने ज्वाइंट आॅपरेशन कर इस शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि कॉमेडियन सुनील पॉल के अपहरण कांड में शामिल लवी पाल समेत कई के मोबाइल की लोकेशन बुलंदशहर में मिल रही थी। सुनील पॉल के अपहरण कांड के दौरान अभिनेता मुश्ताक के अपहरण का मामला सामने आने के बाद एसटीएफ को सक्रिय कर दिया गया था। बताया जाता है कि इन दोनों अपहरण कांड को लेकर एसटीएफ को बडेÞ टॉस्क सौंपे गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि एसटीएफ के बूते शीघ्र ही लवी पाल भी सलाखों के पीछे होगा। हालांकि लवी पॉल का साथी अर्जुन पहले ही पुलिस के कब्जे में है। सूत्रों ने जानकारी दी कि एसटीएफ की एक टीम ने बुलंदशहर में ही डेरा डाला हुआ है। आज रात कुछ और गिरफ्तारियां संभव हैं। इस पर काम चल रहा है। एसटीएफ की सख्त घेराबंदी बतायी जा रही है। सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की वही शक्ख है जिसने अपहरण कांड को अंजाम देने के बाद अभिनेता मुश्ताक से भारी भरकम फिरौती की रकम वसूल की थी। दरअसल मुश्ताक अपहरण कांड की बिजनौर में एफआईआर के बाद एसटीएफ एक्टिव हो गयी थी। हालांकि सार्थक चौधरी की गिरफ्तारी से पहले इस मामले में करीब दो दर्जन गिरफ्तारियां हो चुकी थीं। पूछताछ के आधार पर जांच ऐजेन्सियां कडियां जोड़ती चली गयी और बड़ी सफलता सार्थक चौधरी की गिरफ्तारी के रूप में सामने आयी है। यहां यह भी याद रहे कि गिरफ्तार करने वाले टीम निकली थी तो लवीपाल की तलाश में लेकिन उससे पहले मुश्ताक का अपहरणकर्ता हत्थे चढ़ गया।
शुक्रवार को एसटीएफ और स्वाट टीम ने सार्थक चौधरी को बुलंदशहर से पकड़ लिया है। आरोपी कई दिन से पुलिस को अलग-अलग जगह पर चकमा देकर घूम रहा था। बताया जाता है कि पुलिस को देखकर सार्थक चौधरी ने भागने का प्रयास भी किया था। फिलहाल उससे किसी अनजान जगह पर पूछताछ कर रही। माना जा रहा है कि सार्थक से लवीपाल के ठिकाने की जानकारी की जा रही है।
एक दिन पहले किया था इंकार
गुरुवार को सार्थक चौधरी ने मीडिया से बातचीत कर अपना पक्ष रखा था। उसने बताया कि मेरा अपहरण कांड से कोई लेना देना नहीं है। उधर पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी दो दिन से अन्य लोगों के संपर्क में था। बिजनौर के एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि जल्द ही बाकि फरार चल रहे सभी आरोपी पुलिस के कब्जे में होंगे।
लवी पॉल मास्टर माइंड-Arjun


कॉमेडियन सुनील पॉल अपहरण कांड में पुलिस के हत्थे चढ़े अर्जुन कर्णवाल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि फर्जी इवेंट कंपनी चलाने वाला लवीपाल ही अपहरण कांड का मुख्य सूत्राधार है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह तो केवल सहयोगी भर था। जो कुछ लवीपाल कहता था वह करता था। इससे ज्यादा इस मामले में उसका कोई रोल नहीं है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *