एमबी में भ्रष्टाचार चरम पर

Share

एमबी में भ्रष्टाचार चरम पर, अगर उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करना हो तो मेरठ विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारी करते हैं अवैध निर्माणों में सेटिंग का खेल।
मेरठ विकास प्राधिकरण के जोन a1 में स्थित हाजी याकूब पूर्व मंत्री की कोठी में भी हुआ था सेटिंग का खेल केवल सरकार का दबाव आने के बाद निकलती है। कानों में सिरोही नहीं तो सेटिंग में छोड़ दिया जाता है। ऐसे ही एक पत्रकार के सेटिंग में हुआ। खेल उसकी कोठी के पिलर भी सड़क पर खड़े हुए हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर जीरो चार मंजिल कोठी बन गई बेसमेंट बन गया लेकिन सेटलमेंट में कोठी पैसे नजर ही हटा दी ऐसे ही एक फैक्ट्री में भी किया गया था खेल मेरठ विकास प्राधिकरण में राजीव शर्मा पत्रकार जॉन A1 में अभियंता के पास ही बैठते हैं पहले भी उन्हीं के पास बैठते थे, और करते हैं खेल मेरठ प्रशासन की बनाते हैं रेल और ऐसे हो जाते हैं जैसे कुछ नहीं किया खेल यह बखूबी करते हैं। भ्रष्टाचार में खेल लगभग मेरठ के अंदर 1400 पत्रकार है लेकिन घूम कर चले आते हैं सब अपने अपने ऑफिसों में यह सुबह 10:00 बजे ऑफिस मेरठ विकास प्राधिकरण में घुसते हैं और शाम को 5:00 बजे आते हैं केवल इनका अवैध निर्माण कर्ताओं से चलता है अधिकारियों से मिलकर सेटिंग का खेल और राजस्व को कर दिया जीरो और खुद मेरठ विकास प्राधिकरण में अवैध धन की वसूली करने में अपने को बनते हैं बहुत बड़े हीरो और उत्तर प्रदेश सरकार को करने में लगे हैं जीरो यह मेरठ विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों व कर्मचारियों का सेटिंग का खेल जिस ने बना दी मेरठ विकास प्राधिकरण के उत्तर प्रदेश सरकार की रेल। @Back To Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *