निर्धन बच्चों को बांटा सामान

निर्धन बच्चों को बांटा सामान
Share

निर्धन बच्चों को बांटा सामान,  पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज, मेरठ के सोशल क्लब ने ज्योति निवास निकट डोगरा मंदिर में अनाथ बच्चों की सहायता के लिए दैनिक उपयोग हेतु वस्तुएं प्रदान की। अपने जरूरत की सामान पाकर ये निर्धन बच्चे बहुत खुश हुए और उन्होंने इसके लिए मैनेजमेंट कालेज के स्टूडेंट को आभार भी जताया। शिक्षा ही नहीं वरन् समाज सेवा की अग्रणी संस्था पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज, 17, माल रोड़ मेरठ कैन्ट के सोशल क्लब के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों  ने मेरठ कैन्ट में अनाथ बच्चों के लिए बनाये गये ज्योति निवास, निकट डोगरा मंदिर जाकर वहाँ रह रहे बच्चों को दैनिक जीवन के लिए आवष्यक चीजें जैसे – चावल, अनाज, चीनी, फल, फ्रूटी, कपड़े, बेड शीट्स, तकियों के कवर, सेनेटाइजर, सेनेट्री पेड्स एवं शरीर को स्वच्छ रखने वाले सामान जैसे – साबुन, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रष, हेयर ऑयल इत्यादि को बांटा। इन सभी जरूरी चीजों को पाकर सभी बच्चे बहुत खुष हुए। काॅलिज के निदेषक डाॅ0 निर्देष वषिष्ठ, डीन डाॅ0 मनोज शर्मा, विभागाध्यक्ष डाॅ0 रोबिन्स रस्तौगी डाॅ0 ऋतु भारद्वाज (प्राचार्या बी0एड0) ने अनाथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। संचालक मण्डल में चिराग जैन एवं डाॅ0 मंजू चैधरी रहे। इस अवसर पर डाॅ0 देवेष गुप्ता, आषुतोष भटनागर, अनुराग माथुर, विमल प्रसाद, डाॅ0 नीरू चैधरी, गौरव शर्मा, सौम्य शर्मा, आनन्द स्टीफन, प्रभात राघव, अष्वनी ठाकुर, लकी, शषांक गोयल, चिराग त्रेहान, स्वाति अग्रवाल, प्रषान्त गुप्ता, डाॅ0 नीता गौड़, डाॅ0 रचना त्यागी, डाॅ0 अमित शर्मा, डाॅ0 तबस्सुम, डाॅ0 प्रतिमा, प्रवीन कुमार गौतम, विनोद कुमार, राधेश्याम, कमल सिंह, राजीव पोसवाल, आकाश शर्मा आदि रहे। जो उपहार पं. दीन दयाल उपाध्यक्ष मैनेजमेंट कालेज के शिक्षकों व वहां से आए छात्र-छात्राओं ने बच्चों को दिए उन्हें पाकर ये गरीब बच्चे भाभ विभार हो गए। उनके पास शैक्स कहने के शब्द तक नहीं थे, लेकिन इन बच्चों की भावनाओं को देखकर आसानी से समझा जा सकता था कि उन्हें इनकी कितनी जरूरत है और इनके बगैर असुविधा भी हो रही थी। यह काम वाकई शानदार रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *