न्यूरो सर्जरी में दो ने लिया प्रवेश, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय अंतर्गत पीएमएसएसवाई सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में स्थित न्यूरो सर्जरी विभाग में एमसीएच न्यूरो सर्जरी के 2 अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर बीडी पांडे ने बताया की न्यूरो सर्जरी विभाग में एनएमसी ने मई 2022 में न्यूरो सर्जरी के दो सीटों की स्वीकृति प्रदान कर दी थी। बताते चलें की न्यूरो सर्जरी विभाग में स्वीकृत दोनों ही एमसीएच न्यूरोसर्जरी की सीटों पर नीट सुपर स्पेशलिटी उत्तीर्ण 2 अभ्यर्थियों ने प्रवेश प्राप्त कर लिया है। जिनमें से एक अभ्यर्थी का नाम डॉक्टर जितेंद्र कुमार है जिन्होंने अपना एमबीबीएस और एमएस जनरल सर्जरी आर एम एल मेडिकल कॉलेज लखनऊ से किया है तथा दूसरे अभ्यर्थी डॉक्टर वसीम अहमद ने सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा से अपना एमबीबीएस एवं एमएस जनरल सर्जरी पूर्ण किया है। न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अखिल प्रकाश शर्मा ने बताया कि विभाग में और भी 4 संकाय सदस्य हैं जिनमें से सह आचार्य डॉक्टर देवेंद्र कुमार, सहायक आचार्य डॉक्टर महेश नारायण तिवारी, सहायक आचार्य डॉक्टर अमनजोत सिंह एवं सहायक आचार्य डॉ दिनेश सिंह कार्यरत हैं। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया की न्यूरोसर्जरी विभाग में नित नए ऑपरेशन एवं प्रोसीजर किए जा रहे हैं। उन्होंने न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष अखिल प्रकाश एवं उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।