अफसराें की ना समझी से बवाल

अफसराें की ना समझी से बवाल
Share

अफसराें की ना समझी से बवाल, नगर निगम मेरठ के अफसरों की नासमझी ने वैली बाजार में बवाल करा दिया। शुक्र था कि पूर्व पार्षद विजय आनंद वहां पहुंच गए और मामला संभाल लिया गया। निगम प्रवर्तन दल व अधिकारियों का अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने तमाम चालान निरस्त किए। जुर्माना वसूला पैसा वापस किया। साथ ही अपनी फजीहत भी करा ली।  मेरठ नगर निगम का प्रवर्तन दल संपत्ति और कर निर्धारण अधिकारी  पुष्पराज गौतम के नेतृत्व में आज घंटाघर पहुंचा और वहां पर उन्होंने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। कुछ व्यापारीयों के उन्होंने चालान भी काटे। घंटाघर क्षेत्र के बाद वह वेली बाजार पहुंचे। जहां पर उन्होंने अतिक्रमण का हवाला देकर चालान काटा। जिस पर वहां के वैली बाजार व्यापार मंडल ने विरोध कर दिया। विरोध स्वरूप समस्त बाजार बंद हो गया। मौके पर संयुक्त व्यापार संघ के सह कोषाध्यक्ष विजयआनन्द अग्रवाल को बुलाया गया। नगर निगम के वहां चले गए अधिकारियों से विजयआनंद अग्रवाल ने फोन पर वार्ता कर उन्हें वैली बाजार में वापिस बुलाया और उनसे पूछा कि, यह सब क्यों कर रहे है। इस पर प्रवर्तन दल के नेतृत्व करने वाले श्री पुष्पराज गौतम ने बताया कि, यह उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक सर्राफा व्यापारी नेता द्वारा दायर की गई PIL की प्रत्याशा में कार्यवाही की जा रही है। विजयआनन्द अग्रवाल ने अधिकारी से कहा कि, आप और जगह अतिक्रमण है उसको देखो। लेकिन वेली बाजार के पूरे क्षेत्र में अब से  सात वर्ष पूर्व सारा अतिक्रमण हटा दिया गया था। तब मैं पार्षद था और मेरे ही निवेदन पर वैली बाजार के सभी व्यापारियों ने अपने चबूतरे लोहे के फोल्डिंग कर लिए थे। पूरे मेरठ में वैली बाजार के अलावा और कहीं भी चबूतरे फोल्डिंग नहीं है। अधिकारी को मौके पर उस दुकान पर ले जाकर, फोल्डिंग चबूतरा दिखाया गया। पूरे बाजार के चबूतरे दिखाए गए। जिस पर अधिकारी ने माना कि, यह चालान भ्रम की स्थिति में हुआ है, अतः इस चालान को हम निरस्त कर देंगे। विजयआनन्द अग्रवाल ने कहा कि , चालान आप अभी निरस्त करिए और  व्यापारी सिलेक्शन पॉइंट के स्वामी नारंग को एक हजार रुपए  वापस दीजिए। इस पर अधिकारी ने अपने सहयोगी को बुलाकर वह चालान निरस्त किया और एक हजार  नारंग  के वापस करें। इस अवसर पर विजयआनन्द अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि, आप कभी भी इस प्रकार के अतिक्रमण अभियान चलाएं तो पूर्व में व्यापारियों को सूचित करें, अतिक्रमण को चिन्हित कर निशान लगे और उसी के बाद अतिक्रमण का अभियान चलाएं।
करोना काल के पश्चात 2 साल बाजार बंद रहे। व्यापारी के हाथ में व्यापार नहीं रहा। सब व्यापार बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों ने मार्ट अथवा ऑनलाइन के माध्यम से व्यापारियों से छीन लिया है। आगे से इस प्रकार की कोई भी उत्पीड़न आत्मक कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित अपने अध्यक्ष नवीन गुप्ता जी के नेतृत्व में व्यापारियों के हित में हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ा हुआ है और किसी भी प्रकार का उत्पीड़न अपने व्यापारी का होने नहीं देगा। नगर निगम का काम व्यवस्थाएं बनाना है वह पार्किंग की व्यवस्थाएं बनाएं, बजारों की टूटी हुई सड़कों को ठीक कराए। वैली बाजार में दोनों तरफ की नालियां बनवाई जाएं, अतिक्रमण के रूप में खड़े हुए टेलीफोन के खंभों को हटाया जाए और बिजली के खंभों को व्यवस्थित कर बाजार को व्यापार के लिए सुगम बनाया जाए। इस अवसर पर वैली बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष नसीम भाई, महामंत्री रोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष सनी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुधांशु रस्तोगी, विकास शर्मा, अवध बिहारी गुप्ता, मयंक गोयल, अमित गोयल, मनीष सिंघल, आदि व्यापारी मौजूद थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *