अफसर लौटे-भाकियू पीछे हटने को तैयार नहीं,
मेरठ। पर्चे निरस्त होने के मुददे पर बात बनती ना देखकर अफसर पीछे हट गए हैं लेकिन मुददा उठाने वाले भाकियू पीछे हटने को तैयार नहीं। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने चुनाव अधिकारी व सचिव के खिलाफ एडीएम सिटी व परतापुर थाने में तहरीर दी है।
प्रशासयन के अफसरों से किसानों के बीच अवरोध कायम है। वहीं दूसरी ओर भाकियू ने साफ कह दिया है कि नामांकन बहाली से काम पर बात नहीं बनने वाली। गन्ना समिति के चुनाव में अवैध रूप से बिना कारण बताए नामंकन निरस्त किए गए जिसके विरोध में संगठन का और किसानों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन भी बाबा विजयपाल घोपला भूख हड़ताल पर आमरण अनशन पर रहे। रविवार को उनकी हालत कुछ गिरावट में रही। संगठन कार्यसमिति की बैठक में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। जिसमे प्रमुख रूप चुनाव अधिकारी एवम सचिव गन्ना समिति द्वारा जालसाजी, अवैध तरीके से चुनाव को दूषित किया गया और भ्रष्टाचार के तहत बिना मतदाता के डेलीगेट का नामांकन दाखिल कर निर्विरोध डेलीगेट चुन लिए गए। सभी तथ्यों के साथ एक तहरीर एडीएम सिटी बृजेश सिंह व इंस्पेक्टर परतापुर को दी गई और शाम पांच बजे तक तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। थाने में फरियादी के लिए शेड बनाए जाने की भी मांग अनुराग चौधरी ने की। बाबा विजयपाल घोपला ने आमरण अनशन जारी रखने की बात कही। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने प्रशासन से तहरीर पर मुकदमा करने की मांग की।धरने में सनी प्रधान, हर्ष चहल, अजय नेहरा, बबलू सिसौला, लोकेश, विपिन, देशपाल, कर्ष्णपाल,वीरेंद्र, वीरसिंह, शशांक, जितेंद्र, योगेंद्र, डीके, सत्येंद्र, बृजेश, प्रमोद , बबलू गुर्जर, सतीश शर्मा, हरिओम शर्मा , हरेंद्र आदि मौजूद रहे।