पांच हजार का टारगेट-दफ्तर पर ताला, महंगाई के विरोध में दो दिन बाद कांग्रेस का नई दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन है। पिछले दिनों मेरठ आए प्रदीप नरवाल ने पार्टी के मेरठ संगठन को पांच हजार कांग्रेसियों को नई दिल्ली में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन में लेकर आने का टारगेट दिया है। लेकिन यदि तैयारियों की यदि बात की जाए तो पूरे शहर में महंगाई के नाम पर होने वाले कांग्रेस के इस बड़े विरोध प्रदर्शन के प्रचार के लिए एक भी होर्डिंग या बैनर नहीं है। जनाव होर्डिंग बैनर तो छोड़िये शुक्रवार की दोपहर जब यह संवाददाता मेरठ कांग्रेस के बुढानागेट स्थित कार्यालय पहुंचा तो वहां ताला झूल रहा था। दोपहर के 1.34 बजे रहे थे। यह संवाददाता तथा एक अन्य प्रातकालीन का संवाददाता वहां काफी देर तक खड़े रहे। इस दौरान कई कांग्रेसी जिनमें वरिष्ठ कांग्रेसी व सेवादल के जुड़े कांग्रेसी भी शामिल थे, काफी देर तक कार्यालय के खुलने के इंतजार में इस संवाददाता के साथ खड़े रहे, लेकिन जब काफी समय बीत गया तो यह संवाददाता और वहां पहुंचे कांग्रेसी निकल गए। प्रदीप नरवाल ने मेरठ कांग्रेस को पांच हजार कार्यकर्ताओं का टारगेट नई दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन के लिए दिया है, लेकिन दफ्तर पर झूल रहा ताला बता रहा है कि पांच हजार का टारगेट कैसे पूरा किया जाएगा। यहां जमा हुए कांग्रेसी भी दफ्तर पर ताला देखकर खासे नाराज थे। उनका कहना था कि जिनका संगठन पर कब्जा है उनका रवैया पार्टी के प्रति गंभीर नजर नहीं आता। इतना बड़ा संगठन होने का दावा किया जाता है और दफ्तर पर ताला जड़ा है। न जाने कैसे संगठन को चलाया जा रहा है। उन्होंने उलाहना दिया कि जब परिश्रम के बजाए परिक्रमा करने वालों को संगठन सौंपा जाएगा तो कांग्रेस का हश्र इससे भी बुरा होगा। इस संबंध में दोहपर 2.24 बजे शुक्रवार को ही जब शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी से जानकारी के लिए काल किया तो उन्होंने काल तक रिसीव नहीं की। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला का कहना था कि कैंप कार्यालय पर बैठकर तैयारी चल रही है।