पाकिस्तान में गूंज रहा चौकीदार चोर है

पाकिस्तान में गूंज रहा चौकीदार चोर है
Share

पाकिस्तान में गूंज रहा चौकीदार चोर है, पाकिस्तान में इमरान सरकार जाने के बाद सबसे ज्यादा एक ही नारा इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, पाकिस्तान में गूंज रहा चौकीदार चोर है.. इमरान ख़ान के सत्ता खोने के बाद उनके समर्थक सक्रिय हैं. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थक और कुछ पाकिस्तानी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.  इमरान के समर्थकों ने पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन किए. इन प्रदर्शनों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इमरान की सरकार के मंत्री रह चुके शेख राशिद अहमद रविवार को रावलपिंडी में एक ऐसे ही जमावड़े को संबोधित कर रहे थे. शेख राशिद ने कहा था, ”अगर इस मुल्क को बचाना है तो रात के अंधेरे में फैसले नहीं करने हैं, दिन की रौशनी में फैसले करने हैं.” उनके इतना कहते ही भीड़ कई बार नारे लगाती है- चौकीदार चोर है… इस पर शेख राशिद भीड़ से कहते हैं, ”ऐसे नारे ना लगाओ. लाल हवेली का ये इतिहास नहीं रहा है. हम लड़ेंगे, अमन से. 29 तारीख को ईद हो जाएगी. आप तैयारी पकड़ें. हर रोज़ लाल हवेली से ‘जेल भरो’ चलाएंगे.” लाल हवेली रावलपिंडी का एक इलाक़ा है, जिसका नाम वहां सालों पहले बनी एक लाल हवेली के नाम पर पड़ा है. डॉन न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक़, इस हवेली का निर्माण क़रीब 100 साल पहले धनराज सहगल ने सियालकोट की एक नृत्य करने वाली मुस्लिम महिला बुद्धन बाई के लिए करवाया था. जब ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लाल हवेली से लगे तो सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने लगा. ”किसने सोचा था कि रावलपिंडी के गढ़ में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगेंगे. अच्छा खेले लड़कों!” . ये नारा सबसे पहले राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने के लिए इस्तेमाल किया गया था. पाकिस्तान में आवाम ये नारे लगाकर आर्मी की ओर इशारा कर रही है और उन्हें चोर कह रही है.” इसके अलावा भी कई लोग हैं, जो पाकिस्तान में हुए सियासी फेरबदल के लिए पाकिस्तानी फौज को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. हालांकि इमरान के समर्थकों की ओर से ये इशारा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी फ़ौज को किसी तरह से दोष ना दिया जाए या किसी तरह का कनेक्शन ना खोजा जाए.

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *