पीड़ित व्यापारी से मिले शारदा, भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा सराफा एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद के साथ गढ़ रोड गांधी आश्रम पर प्रिया ज्वेलर्स के हुई सुरंग बनाने की घटना को सुनकर पहुँचे(। श्री शारदा ने पुलिस कप्तान एसपी सिटी सीओ को फोन पर साफ शब्दों में कहा कि मेरठ मेरा गृह जिला है। मुझे मेरठ में एक पॉइंट भी अपराध नहीं चाहिए और व्यापारी के यहां 6 महीने पहले के साथ घटना होने के बाद भी अपराधी का चेहरा साफ़ देखने के बाद भी अभी तक मुजरिम अपराधी पकड़ा क्यों नहीं गया है। उत्तर प्रदेश में इस समय समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं भारतीय जनता पार्टी की श्री योगी की सरकार हमारी सरकार में पूरी तरीके से अपराधी या तो जेल में होना चाहिए यमराज के पास पहुंचाने का काम करने को विनीत शारदा ने कहा। श्री शारदा ने व्यपारी को चौबीस घण्टे दो पुलिस वाले सुरक्षा में दिये जाने को सख़्त लहजे में कहा। श्री शारदा ने 48 घण्टे का वक़्त घटना खोलने एवं अपराधियों को पकड़ने का अधिकारियों को दिया है। इंस्पेक्टर नोचन्दी को मौका स्थल पर बुला कर काफ़ी हड़काया एवं सुधारने को बोला सुधार जायो नहीं तो मेरठ में रहने नहीं दूँगा। आपके लिये यह चुनोती है मुझे अपराधी ४८ घण्टे में पकड़ कर उनपर कड़ी कार्यवाही हो श्री शारदा ने व्यपारी को विश्वाश दिलाया यह श्री योगी जी की सरकार हे आपके मान सम्मान एवं आपकी हर दुख तख़लीफ़ में हम आपके साथ है आपके साथ साथ प्रदेश के हरेक व्यपारी की सुरक्षा की हमारी ज्वाबदारी हे उसका हम आपको विश्वाश दिलाते हैं। बहुत दिनों के बाद विनीत शारदा को अपने पुराने रूप में देखा गया । प्रिया ज्वैलर्स का मामला अब हाइटेक होता जा रहा है। व्यापार संघ के दोनों खेमे अजय गुप्ता व नवीन गुप्ता के नेता भी इस मामले को लेकर अपनी तरह से विरोध जता चुके हैं।