पीने के पानी में निकल रहे कीड़े

पीने के पानी में निकल रहे कीड़े
Share

पीने के पानी में निकल रहे कीड़े, नगर निगम मेरठ जलकल प्रतिष्ठान की कारगुजारियों के चलते माधवपुरम वार्ड 48 सेक्टर तीन में लोगों के पीने वाले पानी में कीड़े निकल रहे हैं। इसको लेकर क्षेत्रवासियों ने नगरायुक्त व महाप्रबंधक जलकल संस्थान को पत्र लिखकर व्यवस्था में सुधार कराए जाने की मांग की है। सपा नेता व पूर्व पार्षद अफजाल सैफी ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर 48 माधव पुरम सेक्टर 3 के 1b मै घरों में गंदा पानी आ रहा है।  कुछ लोगों ने गंभीर बीमारी होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस पानी में बदबू बहुत है जिस कारण खाने पीने इस पानी का प्रयोग नहीं किया जा सकता। इससे पूर्व भी कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, जबकि कोविड-19 जैसी संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है और इस पानी में कीचड़ के साथ छोटे-छोटे कीड़े भी आ रहे हैं। नगरायुक्त को भेजे पत्र में कहा गया है कि निगम प्रशासन तत्काल प्रभाव से घरों के नलो मैं आ रहे गंदे पानी क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा क्षेत्र वासियों को साफ पानी उपलब्ध कराना की व्यवस्था करें एवं पानी की टंकी में पानी छोड़ने का कष्ट करें। पत्र पर अफजाल सैफी, शाहिद अब्बासी, उमर सरताज अली, दानिश राणा के भी हस्ताक्षर हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *