पुण्यतिथि है आज तो करा देते सफाई

पुण्यतिथि है आज तो करा देते सफाई
Share

पुण्यतिथि है आज तो करा देते सफाई, जब पार्टी सत्ता में होती है तो सिस्टम का रवैया कुछ और ही होता है, लेकिन जब पार्टी प्रमुख विपक्षी दल का हिस्सा हो तो सिस्टम को चलाने वाले भी सितम करने से बाज नहीं आते। ऐसा ही कुछ किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के प्रतिमा स्थल कमिशनरी पार्क के साथ नजर आया। इसकी पोल खोलने का काम सामाजिक कार्यकर्ता विपुल सिंहल ने किया। उन्होंने बताया कि किसानों के मसीहा के नाम पर बने चौधरी चरण सिंह पार्क कमिश्नरी मेरठ का हाल बदहाल है। इसी पार्क में चौधरी साहब की प्रतिमा लगी है। लेकिन पार्क में लगा नल टूटा हुआ है उससे लगातार पानी बह रहा है लेकिन इसे देखने के लिए कोई कर्मचारी नहीं है। यह पार्क दरअसल एक धरना स्थल भी है। वेस्ट यूपी में किसानों के हितों की लड़ाई हो या मजदूरों, बेसहाराओं की सरकार से जंग विरोध प्रदर्शन इसी जगह होता है। देश की बड़ी राजनीतिक हस्तियां स्वयं इस धरना स्थल पर हकों के लिए धरने दे चुकी हैं। पूर्व पीएम के नाम पर बने पार्क में गंदगी फैली है। झूठन बिखरी पड़ी है। पार्क में झूठी प्लेटें हटवाने की जेहमत भी अभी तक नगर निगम या प्रशासन ने नहीं की है। आज 29 मई को चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि है। किसान मसीहा की प्रतिमा स्थल के पास आयोजन तो दूर जिला प्रशासन ने सफाई भी नहीं कराई। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंड़ित सुरेश शर्मा ने इस पुण्यतिथि के मौके पर पार्क की सफाई न कराए जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। रालोद के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने भी इसको दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी आग्रह करते तो रालोद के कार्यकर्ता अपने नेता की प्रतिमा स्थल की खुद ही सफाई करा देते। कांग्रेस के जाट नेता चौधरी यशपाल सिंह ने भी कहा कि इस दुख है। चौधरी चरण सिंह सरीखे पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा स्थल का नियमित रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए।

 

@Back Home 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *