राहुल-भूपेश व केसी से मिले राम कुमार, मेरठ के सीनियर एडवोकेट राम कुमार शर्मा कर्नाटक पहुंचकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेनूगोपल व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल से मिले. एडवोकेट राम कुमार शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के ये दोनों बड़े नेता इन दिनों कर्नाटक राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत सक्रिय हैं. बेहद व्यस्त रहने के बावजूद उन्होंने मुलाकात का समय दिया तथा उत्तर प्रदेश राजनीतिक के हालात पर एडवोकेट राम कुमार शर्मा से चर्चा भी की. कर्नाटक में राहुल गांधी ,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश भगेल और INC के महासचिव केसी वेनूगोपल से मुलाक़ात हुई .. कर्नाटक में बेहद शालीनता से चुनावी प्रक्रिया चल रही. कही कोई बैनर पोस्टर किसी भी पार्टी का कहीं नज़र नहीं आया. रिश्वत भ्रष्टाचार को मुद्दा जनता पर हावी है. बड़ा खेल जनता करने जा रही है. हनुमान जी चुनावी रण में परिवर्तन का आशीर्वाद देते प्रतीत हो रहे है … सबसे बड़ा सवाल यह बन रहा है की राहुल गांधी की सुरक्षा का कही कोई प्रोटोकॉल नज़र नहीं आ रहा था. कई बार देखा कि सुरक्षा में बड़ी चूक हो रही है, लेकिन राहुल गांधी बेफिक्र जनता के मध्य नज़र आ रहे थे. जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया प्रतीत हो रहा है. एडवोकेट राम कुमार शर्मा ने बताया कि देश में परिवर्तन की हवा चल रही है. संभवत इसकी शुरूआत कर्नाटक से हो, उसके बाद नवंबर माह में महाराष्ट और फिर मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के बाद परिवर्तन का काफिला 2024 में दिल्ली में अपना रंग दिखाए.