राम लीला मंचन के लिए ऑडिशन, देश भर से आए कलाकारों ने राम लीला के मंचन के लिए अपना आडिशन दिया। इस मौके पर खास इंतजाम राधा गोविंद मंडप में किया गया था। गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा बुढ़ाना गेट के तत्वधान में श्री रामलीला कमेटी मेरठ शहर रजिस्टर्ड की बैठक का आयोजन किया गया । रामलीला कमेटी के सदस्यों ने इस वर्ष होने वाली रामलीला को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए कलाकारों को बुलाकर उनका ऑडिशन लिया ताकि मेरठ की रामलीला को भव्य रुप देकर प्रदेश स्तर पर ले जाया जा सके। पदाधिकारियों के गठन हेतु आज रामलीला कमेटी के 100 से अधिक सदस्य व पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहे । वर्ष 2022 के पदाधिकारियों का गठन सर्वसम्मिति से किया गया। अध्यक्ष पद पर राधा गोविंद मंडप के स्वामी मनोज गुप्ता( मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष), महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल गैस रेगुलेटर वाले , मुख्य संयोजक राकेश गर्ग मलियाना वाले, संयोजक उत्सव शर्मा, उपाध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा जनरेटर वाले, दीपक गोयल, गोयल स्पोर्ट्स, तथा पंकज अग्रवाल बिल्डर को सहसंमिति से नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा रामचंद्र जी की शोभा यात्रा हेतु मुख्य संयोजक अजय गोयल अनन्य पेपर्स, दीपक सिंघल पिंटू , हर्षित गुप्ता को नियुक्त किया गया। वर्ष 2022 में होने वाली रामलीला हेतु श्रीजी कला मंच नोएडा के कलाकारों को ऑडिशन उपरांत सभी की सहमति से चुना गया । इस मौके पर जितेंद्र मणि, अजय गुप्ता भाजपा , विपुल सिंघल, संजीव गुप्ता, सुबोध गुप्ता, प्रतीक जिंदल, किशन शर्मा, लोकेश शर्मा, मानव मोहन, अंकुर अग्रवाल, सुशील गर्ग, अपार मेहरा, मनोज वर्मा ,लोकेश शर्मा, मयूर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।