ऋषभ में मैगो पार्टी-बच्चों का धमाल, मेरठ के सदर वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग स्थित ऋषभ एकाडेमी में शनिवार को स्कूल के नन्हें मुन्नों के लिए प्रधानाचार्य मुकेश चौधरी ने शानदार मैगो पार्टी रखी जिसमें बच्चों ने खूब धमाल किया। उन्होंने अच्छी क्वालिटी के आमों का आनंद लिया। यह मैगो पार्टी नर्सरी से कक्षा एक तक के नन्हें नटखट नजर आने वाले छोटे-छोटे प्यारे बच्चों के लिए की गयी थी। प्रधानाचार्य की ओर से किए गए इस शानदार कार्यक्रम या आयोजन की खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि येलो डे की थीम को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों व उनकी टीचरों ने येलो कलर के कपड़े पहले थे। इस आयोजन में नर्सरी कक्षा के बच्चों ने जूसी मैगो नाम से एक इंग्लिश कविता भी प्रस्तुत की। इस कविता के लिए बच्चों को उत्साहवर्धन करने के लिए सभी ने तालिया बजाकर उन्हें शाबाशी दी। एक अन्य बच्चे ने आम रसीला से उपस्थित होकर सभी बच्चों व उनके टीचरों व अन्य स्टाफ जो भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने उनके भी मुंह में पानी ला दिया। कविता को प्रस्तुत करने का तरीका बेहद शानदार था। इस बच्चों को भी तालियां बजाकर शाबाशी दी गयी। एलकेजी व यूकेजी के छात्रों ने बम बम भोले गीत पर सांस्कृतिक नृत्य करते हुए सबका मन मोह लिया। इस शानदार रंगारंग मैगो पार्टी कार्यक्रम में ऋषभ के प्रधानाचार्य मुकेश चौधरी ने सभी का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने चीफ कार्डिनेट व कार्डिनटर को भी इसके लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम के लिए मंच का शानदार संचालन श्रीमती ज्योती जैन ने किया। इस कार्यक्रम का समापन सभी बच्चों केा आम से तैयार किए गए खाद्य सामग्री से किया गया। मैगो पार्टी के इस आयोजन के लिए बच्चाें के अभिभावकों ने ऋषभ के स्टाफ खासतौर से प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से ऋषभ में केवल पढाई का ही स्तर नहीं सुधरा है बल्कि यहां बच्चों को क्रिएटिव बनाने का भी काम किया जा रहा है। उनका मानसिक विकास किया जा रहा है। यह शानदार है।