वारदात दर वारदात

वारदात दर वारदात
Share

वारदात दर वारदात,  मेरठ। डकैती-लूट-चोरी फ्रंट फुट पर खेल रहे अपराधी-। इन दिनों पर अपराधी पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। वारदात दर वारदात हो रही हैं। यह पुलिस के लिए किसी से चुनौती से कम नहीं। माह जनवरी की विदाई और फरवरी की आमद को मेरठ पुलिस के लिए अच्छी नहीं रही। 31 जनवरी को सरधना के गांव इकडी में  किसान परमानंद त्यागी भूतल पर सो रहे थे। ऊपरी मंजिल पर विधवा पुत्रवधू रुकमणी अपनी 12 साल की बेटी शगुन और 4 साल के बेटे रूद्र के साथ सो रही थीं। बदमाश पड़ोसी के मकान की छत से अंदर घुसे। बदमाशों ने परिवार को गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद घर के सभी कमरे खंगालते हुए तीन सोने की अंगूठी और पाजेब आदि लूट लिए। बदमाशों ने रुकमणी के पास से भी 10 हजार की नकदी लूटी। रुकमणी का मोबाइल छीनकर परिवार को कमरे में बंद कर दिया। सुबह जब घर का नौकर भागीरथ पशुओं का चारा करने आया, तब जाकर बंधक परिवार का पता चला। डकैती की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से बात की। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके यहां तीन माह पहले भी इसी तरह की घटना का प्रयास किया गया था, लेकिन तब ग्रामीणों के जाग जाने पर बदमाश उनके नौकर के साथ मारपीट करके लौट गए थे। हल्का दरोगा ने उस घटना को महज मारपीट में दर्ज किया और उस पर कोई कार्रवाई भी नहीं की। आईजी प्रवीण कुमार ने हल्का दरोगा विजयपाल सोलंकी से स्पष्टीकरण भी मांगा है। पुलिस ने डकैती का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। गांव वालों का कहना है कि तीन माह पूर्व हुई वारदात को गंभीरता से लिया होता तो शायद यह घटना ना होती। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली व चौकी इंचार्ज काे सस्पेंड कर दिया है। 1 फरवरी को दिन दहाडे रेलवे रोड थाना के मधुबन कालोनी में बदमाशों ने ठेकेदार के घर धाबा बोल दिया। रेलवे रोड इलाके के मधुबन कॉलोनी की है। अपने ही घर में बदमाशों के कैद में रहे कांट्रेक्टर संदीप उनका बेटा वंश दहशत का वो डेढ़ घंटा जिंदगी भर नहीं भूल सकते। संदीप ने बताया कि बदमाशों ने धमकी दी थी अगर आवाज निकाली तो गोली मार देंगे। बदमाशों ने तीसरी वारदात परतापुर थाना के रिठानी में दीपक ज्वैलर्स के यहां अंजाम दी। जिसमें सुरंग बनाकर बदमाश दुकान में घुसे और वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को चुनौती देते हुए एक स्लोगन भी लिखकर गए हैं। ताबडतोड़ वारदातें पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। मानी जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर इन वारदातों को लेकर सत्ताधारी भाजपाइयों की त्यौरियां चढ़ी हुई हैं। हालांकि जिला के पुलिस प्रमुख वारदातों के खुलासे के लिए थाना पुलिस पर प्रेशर बनाए हैं जिसका प्रमाण सरधना के इकडी गांव में डकैती मामले में कोतवाली व हल्का चौकी इंचार्ज का सस्पेंड कर दिया जाना है। एसएसपी की इस कार्रवाई से जनपद के बाकि थानों के स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *