रोटरी मेरठ महान का अधिष्ठापन समारोह

रोटरी मेरठ महान का अधिष्ठापन समारोह
Share

रोटरी मेरठ महान का अधिष्ठापन समारोह, पूरी दुनिया में अपने सेवा भावना के लिए पहचान रखने वाले रोटरी क्लब के रोटरी क्लब मेरठ का अधिष्ठापन रोटरी की परंपरागत परंपराओं के अनुसार आयोजित किया गया। निवर्तमान पदाधिकारियों को पूरे सम्मान के साथ जहां विदाई दी गयी, वहीं दूसरी ओर नए पदाधिकारियों को गौरव पूर्ण तरीके से रोटरी क्लब मेरठ महान का जिम्मा सौपा गया। अधिष्ठापन किया गया। मेरठ कैंट स्थित बोम्बे बाजार सभागार में आयोजित इस भव्य समारोह में रोटरी क्लब मेरठ महान के परिवार के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में अनेक गणमान्य नागरिक व मीडिया ग्रुपों से जुड़े पत्रकार व छायाकार भी उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब मेरठ महान के नवागत अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मित्तल व सचिव वेस्ट यूपी के नामी थैरेपिस्ट डा. केपी सैनी व उनकी टीम को अधिष्ठापन अधिकारी रोटेरियन अशोक गुप्ता मंडलाध्यक्ष 2023-24 द्वारा शपथ ग्रहण कराकर अधिष्ठापन विधिवत संपन्न कराया गया। इस शानदार मौके के अवसर पर रोपीडीजी जीएस धामा, रोटेरियन संगीता कुमार, रोटेरियन मनीष शारदा, अतुल वैश्य, विकास जैन, आदित्य गुप्ता, रमेश कपूर, संजय गुप्ता, राहुल मित्तल, संजय रस्तौगी, गुरजीत सिंह, डा. वैभव मिश्रा, गौरव माहेश्वरी, आशीष माहेश्वरी आदि तमाम वरिष्ठ सम्मानित रोटेरियन मौजूद रहे। क्लब की महिला सदस्य ममता धामा, सीमा मित्तल, रीमा शारदा, रीना जैन, मीनाक्षी सैनी, डा. शोभना मिश्रा, पूजा सिंघल, भावना माहेश्वरी, शशि कपूर आदि ने क्लब की नई टीम को शुभकामनाएं व बधाई दी। इस शानदार भव्य कार्यक्रम का शंभारंभ सुचिता गुप्ता, पूजा सिंहल, रूचि अग्रवाल आदि ने राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम प्रस्तुत कर किया। जिस राष्ट्र को समर्पित वंदे मातरम का गान किया जा रहा था। पूरा सभागार सम्मान में खड़ा होकर सुर से सुर मिलाकर वंदे मातरम गीत को गुन गुना रहा था। सभागार पूरी तरह से देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत नजर आया। इससे पूर्व अधिष्ठापन समारोह में पहुंचने वाले सभी अतिथियो को स्वागत सभागार में प्रवेश के बाद नाश्ता प्रस्तुत कर किया गया। अधिष्ठापन समारोह के उपरांत सभी ने शानदार डिनर का लुफ्त उठाया। अध्यक्ष मुकेश कुमार मित्तल व सचिव डा. केपी सैनी जाना पहचाना नाम हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *