सदर बांके बिहारी पर कृष्ण लीला, मेरठ के सदर कबाड़ी बाजार स्थति दूध दही प्रतिष्ठान बांके बिहारी पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर देश भर से आए कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का सुंदर मंचन किया। बांके बिहारी प्रतिष्ठान सदर मेरठ में हर साल जन्माष्टमी के पर्व पर इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। हजारों की संख्या में श्रद्धाजुजन यह अद्भुत भक्तियुक्त निराला कार्यक्रम देखने के लिए आते हैं। गुरूवार की रात्री को भी करीब आठ बजे से ही भारी संख्या में श्रद्धाजुजन बांक बिहारी प्रतिष्ठान सदर पर आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए जुटने शुरू हो गए। कार्यक्रम की शुरूआत पूजा अर्चना से की गयी। सबसे पहले प्रभु की पूजा की गई। इसमें सभी कालाकारों के अलावा ब्रज मोहन ऊर्फ बिरजू यादव, प्रदीप यादव, शिवम यादव व परिवार की मुखिया व सबसे बड़ी सदस्य माता जी के अलावा सभी सदस्य मौजूद रहे। पूजा अर्चना के बाद कलाकारों ने भव्य श्रीकृष्ण लीलाओं को भक्ति संगीतमय मंचन किया। ऐसे शानदार मंचन वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध होकर देख रहे थे। रात्री करीब 12 बजे नंद को आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, के साथ जब प्रभु के अवतार का समय हुआ तो सभी को प्रसाद बांटा गया।