समिति का कैंट विधायक को ज्ञापन, संयुक्त व्यापार समिति का एक प्रतिनिधि मंडल महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में अमित अग्रवाल विधायक मेरठ कैंट, मेरठ से खिर्वा रोड, कंकरखेड़ा मेरठ कैंट स्थित खत्ते को विलोपित किए जाने के संबंध में मिला। विपुल सिंहल ने विधायक को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 3 दिसबंर तक मेरठ समेत प्रदेश भर के मुख्य शहरों में खत्तों को विलोपित किए जाने की अंतिम तारीख दी गई थी। नगर निगम मेरठ द्वारा इन्हीं आदेशों के तहत अनेकों खत्तों को विलोपित कर सौंदर्य करण कार्य भी किया जा चुका है। NH-58 से मेरठ की ओर खिर्वा रोड पर आने के बाद मेरठ में प्रवेश करने हेतु मुख्य मार्ग पर खत्ते की नगर निगम द्वारा अनदेखी की जा रही है। यह मार्ग वीआईपी व अन्य शहरों से मेरठ की ओर आने वाली जनता के लिए मुख्य तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। मेरठ के मुहाने पर ही इतना बड़ा खत्ता होना मेरठ की छवि को खराब करने का काम कर रहा है, साथ ही मेरठ केंट खिर्वा रोड पर रहने वाले निवासियों को इस खत्ते की बदबू से रोजाना रूबरू होना पड़ता है। वहां रहने वालों का सुबह टहलने निकलना भी दूभर हो गया है।निवेदन किया गया कि नगर निगम मेरठ द्वारा इस खत्ते को विलोपित कराकर स्थानीय निवासियों को राहत प्रदान करें और साथ ही सरकार की मंशा अनुरूप मेरठ को हरा भरा बनाने में योगदान प्रदान करें। इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति मेरठ के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, नमन अग्रवाल, अरविंद चौधरी, विकास गोयल आदि उपस्थित रहे।