सेंट मेरी एक्समा की बैठक

सेंट मेरी एक्समा की बैठक,
Share

सेंट मेरी एक्समा की बैठक, सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल मेरठ कैंट के पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के पदाधिकारियों की बैठक ऐनुद्दीन शाह की अध्यक्षता में 1998 रजत जयंती बैच के छात्रों के साथ सिविल लाइन एरिया स्थित ओलिविया रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। 1998 बैच द्वारा गत 23 दिसंबर 2022 को आगामी वर्ष के लिए मशाल ली गई थी। आज की बैठक में आगामी वर्ष 2023 के विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। तय किया गया कि आगामी वर्ष में क्रिकेट मैच, पतंगबाजी, फुटबॉल मैच, बास्केट बॉल मैच, इंटर स्कूल म्यूजिक कंपटीशन, ब्लड डोनेशन कैंप, जरूरतमंदों के लिए वस्त्र वितरण तथा यादें कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों को करने पर सहमति बनी। सर्वप्रथम आने वाली 26 जनवरी को रजत जयंती 1998 बैच द्वारा स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण के पश्चात स्कूल आए बच्चों के साथ पतंगबाजी की जाएगी। बच्चों को पतंग व डोर दी जाएगी। 26 जनवरी को सुबह 10:00 बजे स्कूल टीम तथा पुरातन छात्रों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन स्कूल के बड़े मैदान में किया जाएगा। जीतने वाले टीम को ट्रॉफी दी जाएगी तथा मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर तथा अन्य इनाम घोषित किए जाएंगे । इस मैच में प्रतिभाग करने के लिए पुरातन छात्रों में से कोई भी स्कूल में आकर अपना पंजीकरण 26 जनवरी की सुबह 10:00 बजे तक आकर करा सकते हैं। इस मौके पर पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव अप्पूर्व गुप्ता, सचिव अजय वर्मा, शुभांकर शर्मा, अभिषेक जैन, ललित नौटियाल तथा रजत जयंती बेच के साहिल महाजन ,वरुण आनंद, डॉ सौरभ अग्रवाल ,ध्रुव अरोड़ा सीए, इंजीनियर विभोर अग्रवाल, डॉ अर्जुन भरत ,एनी जीत, पीयूष वडेरा व दीपक कुमार उपस्थित रहे।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *