संत निरंकारी रक्त दान शिविर

संत निरंकारी रक्त दान शिविर
Share

संत निरंकारी रक्त दान शिविर, मेरठ, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन मेरठ के तत्वाधान में आम मंगलवार को मानव एकता दिवस के अवसर पर दामोदर कॉलोनी गढ़ रोड मेरठ पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर  विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,  जिसमें जिला चिकित्सालय मेरठ की ब्लड बैंक टीम ने 342 यूनिट रक्त संकलित किया। यह रक्त/ब्लड किसी विशेष व्यक्ति के लिए नहीं अपितु मानव कल्याण के लिए अर्जित किया गया है। मीडिया प्रभारी सुशील गांधी ने बताया कि    लगभग 380 भाई बहनों ने रक्तदान हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया और 342 भाई बहनों ने रक्तदान किया। इस विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार एवं पेयजल की भी उचित व्यवस्था की गई थी और साथ ही साथ निरंकारी मिशन के वर्तमान समय में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार उनके मानव कल्याण के सन्देश को सब तक पहुंचाने के लिए मानव मूल्यों पर आधारित माननीय देवेंद्र जी प्रचारक की अध्यक्षता में आध्यात्मिक सत्संग भी लगातार संत निरंकारी सत्संग भवन मै चलता रहा जिसमें मिशन की शिक्षाओं और प्रेरणाओं को समस्त साध- संगत के बीच साझा किया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 1986 से अब तक 7,585 कैंप लग चुके हैं और इन कैंपों के अंतर्गत. 12,47,367 यूनिट रक्त/ ब्लड संकलित किया जा चुका है निरंकारी सत्संग मै देवेंद्र जी प्रचारक ने बताया गया फ़रमाया गया की युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी की स्मृति /याद में उनकी शिक्षाओं से निरंतर प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव एकता दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व में रक्तदान शिविर का आयोजन मानव एकता दिवस पर देशभर में अनेक स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है निरंकारी मिशन के भक्तो के लिए रक्तदान करना पहले से ही जनकल्याण की सेवा भाव में एक अभिन्न अंग रहा है युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी के कथन की रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों(नसों) में बहे इस संदेश को मिशन के अनुयायियों ने निश्चित रूप में चरितार्थ / पूरा किया है और जिसे वर्तमान समय में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है । सत्संग मै कोविड-19 की प्रशासनिक नियमावली का पालन करते हुए रक्तदान शिविरों के आयोजन को सफल बनाने में मेरठ जोन के जोनल इंचार्ज कुंवरपाल सिंह, जिला चिकित्सालय मेरठ के ब्लड बैंक के अध्यक्ष, डॉक्टर कोशिंदर जी एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट सहित मेरठ ब्रांच के संयोजक, संजय कुमार, शिक्षक भरत उज्जवल, सहायक संचालिका कुलदीप कौर जी, शिक्षिका डोली जी, सहायक शिक्षिका उषा जी एवं सेवादल के नौजवान भाई बहनों जिसमे मिन्नी जी, सविता जी, रजनी जी, सुषमा, जगवती जी, वीना जी, पूजा जी, हेमा जी, आशीष, ओपी एस राघव जी, जगत नागर, जगबीर, रघुनाथ जी, जितेंदर जी, सुशील तरंग, विनोद बचचन, रवि सेन, प्रवीन, अंजय, विश्वास जी लोकेश, समीर सागर, विकास, मोनू, भूपेंद्र, अजय, अलीपुर गांव से आए मुखी रामकुमार जी सहित समस्त साधसंगत का संपूर्ण योगदान रहा रक्तदान शिविर और आयोजित निरंकारी सत्संग मै अनेकों दूर-दूर स्थानों से चलकर आए अनेक गणमान्य महानुभाव, निरंकारी श्रद्धालु भक्तगण भी मौजूद रहे।

‍@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *