अंबेडकर नगर में रक्तदान शिविर

अंबेडकर नगर ने रक्तदान शिविर
Share

अंबेडकर नगर में रक्तदान शिविर, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ब्रांच अंबेडकरनगर में मानव सेवार्थ एक विशाल  रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें  108 रक्तदानियो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान किया।   मानव एकता दिवस के अवसर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान पर एक विशाल रक्तदान शिविर शहजादपुर अकबरपुर अंबेडकरनगर में किया गया, रक्तकोष विभाग राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर तथा रक्तकोष जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर के संयुक्त रूप रक्तदान शिविर संपन्न कराया गया, रक्तदान शिविर में 108 रक्तदान वीरों ने रक्तदान किया तथा 121 लोगों ने पंजीकरण कराया, इस मौके पर शिविर संयोजक पुद्दन साहू ने कहा कि रक्त नाडियो में बहे,नालियों में नही,मंडल संयोजक सुरेंद्र सत्यार्थी ने कहा कि रक्तदान के लिय सभी को आगे आना चाहिए,तथा संचालक राधेश्याम,शिक्षक आनंद जी,सहायक संचालक राम कुमारी, आदि रहे, रक्तदान करने वालो मे रक्तकोष राजकीय मेडिकल कॉलेज के 46 रक्तदानी निम्न है, रामअजोर, रतिपाल, डॉक्टर हरिनाथ जी, अवनीश कुमार, शरवन कुमार, अशोक कुमार सत्यार्थी, ज्ञानमती, प्रदीप साहू, विवेक कुमार, विजय कुमार, रामसहाय, वीरेंद्र कुमार, लीलावती, रेखा, संध्या, रेखा, सुमन, इंद्रेश कुमार, अरविंद कुमार, कांती यादव, इंदुमती, तारा देवी, राम बहाल, मंजू देवी, रामकुमार, गंगाराम, उमेश कुमार, कुसुम, कलावती, रोहित कुमार, अनामिका, विमल कुमार,लक्ष्मी, शीला, सीताराम, रामपरित, उर्मिला, संजय, जवाहीरलाल, अर्जुन कुमार, गीता, महेंद्र, रामबहाल, रिंकेश वर्मा, अंगद, हनुमान प्रसाद,आदि उपस्थित रहे, रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी,दीपक नाग, राजकुमार, रोहित, आशीष, सत्यम, मानवेंद्र, नैंसी, सोनी, रामनिवास, रमेश, धीरेंद्र, आदि लोग उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *