सरल संस्कृत कक्षा सत्र आरंभ, 10 दिवसीय सरल संस्कृत संभाषण कक्षा का उद्घाटन सत्र किया गया। यह जानकारी मेरठ से वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित ग्रहे ग्रहे संस्कृतम् योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग सभी जन पदों के केंदो का सामूहिक उद्घाटन गूगल मीट के माध्यम से हुआ उद्घाटन सत्र राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीमान जागेंद्र कुमार त्यागी की उपस्थिति में किया गया ग्रहे ग्रहे संस्कृतम् कार्य योजना के माध्यम से प्रत्येक घर तक संस्कृत भाषा को पहुंचाने का पुनीत कार्य संस्कृति प्रशिक्षकों की सहायता से उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान कर रहा है इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सहयोग प्राप्त हो रहा है केंद्र पर शिक्षिका सोनिका रानी छोटे-छोटे बच्चों को संस्कृत के माध्यम से संस्कार सिखाने का कार्य कर रही हैं इन कक्षाओं में बच्चे खेल खेल के माध्यम से संस्कृत को पढ़ना, व्यवहारिकता में लाना ,गीत गाना आदि सीख रहे हैं। योजना सर्वेशिका डॉक्टर चंद्रकला शक्या ने सभी शिक्षकों तथा केंद्र प्रमुखों के उत्साह को बढ़ाते हुए आभार व्यक्त किया कि आप सभी के सहयोग से यह अखिल प्रदेश व्यापी योजना संचालित हो रही है योजना से जुड़े प्रत्येक जन महत्वपूर्ण है सभी को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद। संस्थान के द्वारा एक संस्कृत हेल्प डेस्क पोर्टल भी बनाया जा रहा है इस प्रकार संस्थान द्वारा अन्य बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं इस कार्य योजना में प्रशिक्षण प्रमुख सुधिष्ठ मिश्र जी के मार्गदर्शन में सभी ऑनलाइन कक्षाओं के प्रशिक्षकों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा । योजना समन्वयक का धीरज मैठाणी जी ने समग्र योजना का इतिवृत्त प्रस्तुत किया प्रशिक्षण प्रमुख सुधिष्ठ मिश्र के मार्गदर्शन से अगस्त मास में भी कक्षाओं का शुभारंभ किया गया आगे भी जनपद संयोजकों के माध्यम से इस कार्य को और गति प्रदान की जाएगी।