पेमेंट के लिए डीएम को विपुल का ज्ञापन

पेमेंट के लिए डीएम को विपुल का ज्ञापन
Share

पेमेंट के लिए डीएम को विपुल का ज्ञापन, ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल  सात फेरे गढ राेड मेरठ के नेतृत्व में टेन्ट व्यवसाइयों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी दीपक मीणा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी,, भारत सरकार, के नाम लोक सभा निर्वाचन के दौरान नामांकन, पूर्वाभ्यास तथा मतगणना के लिए किराए पर लिए जाने वाले टेंट, फर्नीचर, इत्यादि के टेंडर व भुगतान के संदर्भ में ज्ञापन उनके कार्यालय पर दिया। संज्ञान में लाया गया कि आयोग के द्वारा स्पष्ट आदेश के अभाव में अधिकारियों द्वारा निर्वाचन मे जरूरी कार्य कराए जाते हैं, जिन कार्यो को न किये जाने पर निर्वाचन प्रक्रिया बाधित हो जाती है। आयोग के निर्देश पर मतगणना हेतु दोगुने से अधिक कार्य आकस्मिक रूप से कराया जाता है। समस्त किये गये कार्य को प्रभारी अधिकारी के निर्देश पर गठित समिति द्वारा सत्यापित भी कर दिया जाता है परन्तु वह तय मानक से अधिक होता है जिसका भुगतान नहीं किया जाता । मानक से अधिक व्यय होने के अनेकों अनेक कारण हैं। विपुल सिंहल ने सभी कारणों की बाकायदा लिखित में जानकारी जिला प्रशासन को दी है। उन्होंने जिलाधिाकरी को यह भी बताया कि पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त कार्य कराया जाता है जो मानक के अनुसार नहीं होता है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव सम्बंधित कार्य और सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था की दृष्टि से किये जाने वाले कार्यों की सूची अलग से बने व दोनों का भुगतान अलग – अलग किया जाये।  निर्वाचन कार्य बाधित न हो इसीलिए सभी प्रकार के कार्य कर दिए जाते हैं परन्तु बिल भुगतान के दौरान उस बिल को मानक मे न होने का बता कर मना कर दिया जाता है । अनुरोध किया गया कि उपरोक्त को संज्ञान मे लेकर समस्त जिलों में निर्वाचन कार्य का पूरा भुगतान तुरंत कराने का कष्ट करें तथा आगामी चुनाव में आवश्यकता अनुसार निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित कार्य ही कराएं जाने के स्पष्ट आदेश प्रत्येक जिले को हों, जिससे भुगतान के समय परेशानी न हो। इस मौके पर ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल, मेरठ टेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल , महामंत्री सुशील गर्ग, कोषाध्यक्ष अपार मेहरा, पवन अरोड़ा, संजय अग्रवाल, संजीव मित्तल, विपिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *